हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक और अरमान कोहली के पिता का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन को गया है। राजकुमार कोहली ने बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम किया है इन्होने जितेन्द्र जैसे स्टार को सुपरस्टार बनाया है । उन्हें हॉस्पिटल भी ले जाया गया लेकिन वह बच नहीं पाए।
हिंदी सिनेमा में राजकुमार कोहली को नागिन, नौकर बीवी का, जानी दुश्मन,बदले की आग, राज तिलक और मुकाबला जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है फिल्म इंडस्ट्री में राजकुमार कोहली ने जितेन्द्र, सत्रुघन सिन्हा, और भी बड़े स्टार के साथ काम किया है। बता दें की इतनी फिल्म बनाने के बाद राजकुमार कोहली को असली पहचान जनि दुश्मन फिल्म से हुई थी ये मल्टी स्टारर फिल्म 1979 में रिलीज़ हुई थी यह ऐसी हॉरर फिल्म थी जिसने सिनेमाघरों में धमाका मचा दिया था।
पंजाबी एक्ट्रेस से की थी राजकुमार ने शादी
राजकुमार कोहली की शादी पंजाबी एक्ट्रेस निशा से हुई थी निशा ने उनके साथ आई एक पंजाबी फिल्म आई पिंड दी कुड़ी में काम किया था फिल्म के सेट पर ही दोनों को प्यार हो गया था और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया इनके दो बेटे भी है जिनका नाम अरमान और रजनीश कोहली है।
राजकुमार कोहली के एक बेटे अरमान कोहली एक्टर हैं अरमान कोहली को राजकुमार कोहली ने जनि दुश्मन फिल्म में लांच किया था और यह फिल्म उस टाइम की काफी अच्छी फिल्म रही थी। लेकिन इस फिल्म के बाद अरमान को कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुई इसके बाद राजकुमार कोहली ने के और फिल्म बनाई जसका नाम एक अनोखी कहानी था लेकिन यह फिल्म भी खुद खाश कमाल नहीं कर पायी थी।