Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

69th National Films Awards: पंकज त्रिपाठी,आलिया और कृति को मिला नेशनल अवार्ड ,RRR और गंगूबाई का रहा दबदबा

69th National Films Awards: पंकज त्रिपाठी,आलिया और कृति को मिला नेशनल अवार्ड ,RRR और गंगूबाई का रहा दबदबा
69th National Films Awards: पंकज त्रिपाठी,आलिया और कृति को मिला नेशनल अवार्ड ,RRR और गंगूबाई का रहा दबदबा

17 अक्टूबर को दिल्ली में सब विनर्स को दिया गया नेशनल अवॉर्ड। इस इवेंट में आलिया कृति और पंकज त्रिपाठी दिल्ली पहुँचे और इन एक्टर्स की लाजवाब एक्टिंग के लिए इन्हे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वही दूसरी तरफ साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन के हिस्से में भी नेशनल फिल्म अवॉर्ड आया।

69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हुए एक महीना हो चुका है। 17 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में सभी विनर्स को नेशनल अवॉर्ड दिया गया। इस अवॉर्ड को लेने के लिए एक्टर्स दिल्ली पहुंचे। पंकज त्रिपाठी ,आलिया भट्ट और कृति सेनन को इनकी अच्छी अदाकारी के लिए अवार्ड मिले। उस समय बॉलीवुड के और भी कई स्टार वहां मौजूद थे। अल्लू अर्जुन साथ ही इस इवेंट का हिस्सा बने जिन्हे यह सम्मान मिला है।

वहीदा रेहमान को मिला सब से बड़ा सम्मान

इस बड़े मोके पर बॉलीवुड की अदाकारा वहीदा रेहमान को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीदा जी को उनकी फिल्म की दुनिया में योगदान के लिए इस अवॉर्ड से नवाज़ा गया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें शॉल ओढ़ाया और साथ ही में वहीदा रेहमान को अवॉर्ड दिया. इस मौके पर विज्ञान भवन में बैठे सभी दिग्गजों ने खड़े होकर तालियों से अभिनेत्री वहीदा रेहमान का स्वागत किया। पूरा विज्ञान भवन तालियों से गूंज उठा।

Related Post