Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

कथित सनातन विरोधी कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी बने ‘बिग बॉस’ के विजेता

मैंने खुद को कुछ यूँ फेमस किया
अपने से बड़े शख्स को गाली देकर

किसी शायर द्वारा लिखी ये दो पंक्तियाँ आज स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर सटीक बैठती हैं। जो फेमस होने के लिए कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं को गाली देता है। एक ऐसा इंसान जो कॉमेडी के नाम पर कथित तौर पर सनातन का अपमान करता है। बावजूद इसके हम मुनव्वर को कंगना द्वारा होस्ट किए गए कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘लॉकअप’ और सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो ‘बिग बॉस’ का विजेता बना देते हैं। हम सनातनियों का दोगलापन इस बात से जाहिर होता है कि हम अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को देखने नहीं जाते और सलमान-शाहरुख़ की ईद पर रिलीज़ हुई फिल्म को देखने जाते हैं और उसे सुपरहिट करा देते हैं। इसी प्रकार जब किसी रियलिटी शो में वोट के माध्यम से किसी को विजेता चुनना होता है तो हम किसी ऐसे इंसान को चुनते हैं जो सनातन का विरोधी होता है।

कहते हैं बदनाम में भी नाम होता है। अपनी बेहूदा कॉमेडी और विवादों के जरिए लोगों के बीच पहचान बनाने वाले मुनव्वर फारूकी साल 2020 से इन विवादों में फंसते रहे हैं। उस साल मुनव्वर अपने एक यूट्यूब वीडियो के कारण सुर्खियों में आए थे, जिसमें पहली बार उन पर आरोप लगा था कि वीडियो में हिंदू देवी- देवता का मजाक उड़ाया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुनव्वर फारूकी को गिरफ्तार करने की मांग जोरों पर उठी थी, लेकिन उस समय वह माफी मांगने के बाद बच गए थे। इसके बाद साल 2021 के अंत में मुनव्वर ने अपने ‘धंधो’ नामक शो का एलान किया था। यह शो वह हैदराबाद में करने जा रहे थे, लेकिन तब भी भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई ने यह उनके शो आयोजित नहीं होने दिया था।

Related Post