Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Kalki 2898 AD में विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान का कैमियो देख हैरान हुए फैंस

Kalki 2898 AD सिनेमाघरों में 27 जून को यानि आज रिलीज हो गई है. रिलीज होने के कुछ घंटे भी नहीं गुजरे की सोशल मीडिया पर फैंस और यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई और वह बता रहे हैं कि प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की यह फिल्म कैसी है. यह फिल्म सुपरहिट होगी या नहीं इस बारे में फैंस ने अपनी राय ट्विटर के माध्यम से देना शुरु कर दिया है.

Kalki 2898 AD एक भारतीय डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म है। इसे पांच भाषाओं में तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ रिलीज किया गया है। बाद में मेकर्स इसे इंग्लिश में भी रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। कहानी हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरित है और इसे अब तक की सबसे मंहगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है।

600 करोड़ के मेगा बजट में बनी इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान का कैमियो भी है। इसमें और क्या-क्या सरप्राइज है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखने के लिए थिएटर जाना होगा, लेकिन इससे पहले जनता सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू दे रही है।

वीडियो भी देखें – Kalki 2898 AD में विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान का कैमियो देख हैरान हुए फैंस

इस लेख में हम आपको बताते हैं Kalki 2898 AD को लेकर क्या है सोशल मीडिया पर यूजर्स क्या लिख रहे हैं…

साउथ में प्रभास की Kalki 2898 AD के शोज सुबह के चार बजे से ही शुरू हो गए थे, जिसके चलते फैंस ने एक्स के जरिए अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया था.

एक यूजर ने लिखा, क्या मूवी है… क्या विजन है. नागी आप ग्रेट है. कुछ ही फिल्में हैं, जो ऐसा इम्पैक्ट दे सकती हैं. फाइनली प्रभास के फैंस खुश हैं…

दूसरे यूजर ने लिखा, मैं भगवान कृष्ण की ऐसी आवाज और ऐसा ड्रैसिंग सोच भी नहीं सकता. प्लीज अगले पार्ट में ख्याल रखें.

तीसरे यूजर ने लिखा, क्या विजन और क्या विचार हैं. चौथे यूजर ने लिखा, कल्कि 2898एडी को सिनेमाघर में स्टैंडिंग ओवेशन मिला है. नाग अश्विन आपने कर दिखाया

पांचवे यूजर ने लिखा, पहला हाफ ब्लॉकबस्टर है. इंटरवल ब्लॉक और प्रभास एक दूसरे के लिए बने हैं.

छठे यूजर ने सिनेमाघर की झलक दिखाई है, जिसमें फिल्म शुरू होते ही लोगों का शोर सुनने को मिल रहा है और वह प्रभास की फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

Related Post