Mirzapur Season 3: कौन है ‘मिर्जापुर 3’ के शायर रहीम, जिन्होंने नेता जी पर शायरी कर लोगों का दिल जीत लिया ?वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है। और यह सीजन आपने ज़रूर देख लिया होगा तभी आप इस वीडियो पर आये हैं। हो सकता है यह सीजन आपको अच्छा लगा हो या बुरा लगा हो, लेकिन एक किरदार जो सभी को अच्छा ही लगा होगी, वो थे शायर रहीम।
इस सीरीज में कालीन भैया और गुड्डू पंडित के अलावा इस किरदार ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। शायर रहीम की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
मिर्जापुर 3′ में शायर रहीम ने बवाल काट दिया है। रहीम नाम का यह किरदार एक कवि हैं जो अपनी रूहानी कविताओं की वजह से लोगों से पंगा लेता रहता है।
सीरीज में रहीम ने अपनी गालियों से भरी शायरी से नेता जी को सुनाया और फिर लोगों का मनोरंजन किया है। वैसे तो यह किरदार सीरीज के तीसरे एपिसोड में ही नजर आता है, लेकिन जब तक रहता है लोगों को खूब हंसाता है।
हंसाने के अलावा इस किरदार ने मिर्जापुर की कहानी को बदलने में भी बड़ा रोल अदा किया है। ऐसे में आप सभी के मन में ये जानने की उत्सुकता होगी कि आखिर शायर रहीम का किरदार निभाने वाला यह एक्टर कौन है?
चलिए बताते हैं, शायर रहीम का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम पल्लव सिंह है। उन्होंने इस सीरीज में बेहतरीन एक्टिंग की है, जिसकी जमकर तारीफ भी हो रही है।
पल्लव ‘मिर्जापुर 3’ से पहले भी कई सीरीज में काम कर चुके हैं। सीरीज में भले ही उनका स्क्रीन टाइम ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन काफी दमदार है। वहीं, ‘मिर्जापुर 3’ से पहले उन्होंने ‘माई’ और ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ में काम किया था।
पल्लव एक थिएटर के कलाकार हैं। उनके लिंक्डइन अकाउंट के मुताबिक, उन्होंने पहले सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखी। उन्होंने कई नाटक भी लिखे हैं।
आपको उनका किरदार और कविता कैसी लगी आप हमें कमेंट कर क बता सकते हैं।