Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Mahesh Bhatt : 20 सितम्बर को अपना 75 वां जन्मदिन मना रहे हैं महेश भट्ट

बॉलीवुड दुनिया के फेमस फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यसर महेश भट्ट आज 75 साल के हो गए हैं। 20 सितम्बर, 1948 को महेश भट्ट का जन्म हुआ था। महेश भट्ट हमेशा से ही विवादों में घिरे रहे हैं इसलिए उनको कॉन्ट्रोवर्सी के राजा भी कहा जाता है। महेश भट्ट ने अपनी पढाई के साथ – साथ ही पार्ट टाइम जॉब करना स्टार्ट कर दिया था। महेश भट्ट ने केवल 20 साल की छोटी उम्र से ही ऐड की स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया था। इसके बाद 26 साल की उम्र में महेश भट्ट ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘मंजिले’ बतौर डायरेक्टर डायरेक्ट की थी।

जिसके बाद महेश भट्ट ने कई और फ़िल्में भी डायरेक्ट की थी और महेश भट्ट सेंसिटिव फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं। महेश भट्ट ने फिल्म ‘पापा कहते है’ से अपना बतौर प्रोडूसर डेब्यू किया था। जिसके बाद महेश भट्ट ने कई और फ़िल्में प्रोडूस की थी जिसमें ‘राज और सिया ‘ जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

बता दें कि महेश भट्ट ने पहली शादी लोरन ब्राइट से की थी। शादी के बाद लोरन ब्राइट ने अपना नाम बदल कर किरण भट्ट रख लिया था और प्रोडूसर के पहली पत्नी किरण से दो बच्चे हैं बेटा राहुल भट्ट और बेटी पूजा भट्ट । महेश भट्ट और किरण भट्ट के रिश्ते में दरार आने के बाद उन्होंने दूसरी शादी सोनिया राजदान से की और उनसे भी इनकी दो बेटियां हैं आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट।

महेश भट्ट उस वक्त कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे जब उन्होंने एक फोटोशूट के दौरान अपनी ही बेटी पूजा भट्ट के साथ लिपलॉक करते हुए फोटो क्लिक करवाई। इस फोटोशूट के दौरान महेश भट्ट की गोद में बैठी और लिपलॉक करते हुए फोटोशूट कराया। अब कई साल बाद पूजा भट्ट ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी। पूजा भट्ट ने कहा कि मैं अभी भी अपने पापा की बेटी ही हूँ। वह बहुत मासूम पल थे। जो की कैमरे में कैद हो गए। पूजा भट्ट हालही में बिग बोस OTT में दिखाई दी थी।

Related Post