Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

TMKOC: दया, तारक मेहता और गोली बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अब्दुल ने छोड़ा शो ?

TMKOC: टीवी की दुनिया का पॉप्युलर शो’ तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 15 साल से पर्दे पर छाया हुआ है । कई किरदार इससे जुड़े और फेमस हुए । दिशा वकानी से लेकर शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर जहां इसने ज्यादा सुर्खियां बटोरी । वहीं, अब अब्दुल के जाने की भी अटकले तेज हो गईं । मगर एक्टर शरद सांकला ने इसके पीछे की सच्चाई बताई है कि वह वाकई जा रहे हैं या नहीं ।

एक्टर शरद सांकला Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में अब्दुल का किरदार निभा रहे हैं । मीडिया रिपोर्ट्स में बीते दिनों दावा किया गया कि वह शो को छोड़ रहे हैं । अब नजर नहीं आएंगे । मगर’ ईटाइम्स’ से खास बातचीत में एक्टर ने अफवाहों का खंडन किया । साथ ही आश्वासन भी दिया कि उनका शो छोड़ने का कोई प्लान नहीं है । इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि जब तक ये शो प्रसारित होगा, तब तक वह TMKOC के साथ बने रहेंगे ।

शरद सांकला ने कहा कि शो से बाहर होने की अफवाहों के बारे में कहा कि ये सब पूरी तरह से झूठ है । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह शो की कहानी का हिस्सा हैं और जल्द ही गोकुलधाम सोसाइटी में वापसी करेंगे । अफवाहों पर बात करते हुए उन्होंने कहा,’ नहीं खबर बिलकुल झूठ है । मैं कहीं नहीं जा रहा हूं । शो का हिस्सा हूं । शो की स्टोरीलाइन ऐसी है कि जहां मेरे किरदार का अभी कोई काम नहीं है । लेकिन बहुत जल्द ही अब्दु वापस आ जाएगा । यह स्टोरीलाइन का हिस्सा है ।’

शरद ने आगे कहा,’ यह इतना प्यारा और लंबा चलने वाला शो है और मैं अब्दुल के किरदार से जाना जाता हूं । यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है । मैं शो क्यों छोड़ूंगा? मैं शो छोड़ने के बारे में मैं सोच भी नहीं सकता । प्रोडक्शन हाउस नीला टेलीफिल्म्स मेरे लिए एक परिवार की तरह है और हमारे निर्माता असित कुमार मोदी मेरे कॉलेज के दोस्त हैं और ऐसी कोई वजह नहीं कि मैं कभी शो छोडूं । जब तक शो चलता रहेगा । तब तक मैं उसका हिस्सा बना रहूंगा ।’

बता दें कि शरद सांकला के शो छोड़ने की अफवाह इसलिए उड़ी क्योंकि वह लंबे समय से दिखाई नहीं दे रहे थे । दरअसल, उनके किरदार अब्दुल का जन्मदिन गोकुलधाम सोसाइटी वाले भूल जाते हैं, जिससे वह दुखी हो जाता है । इस कारण वह गायब हो जाता है । इससे वहां के रहने वाले लोग परेशान हो जाते हैं । इसके बाद ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि शरद मई में ही शो छोड़ चुके हैं । मगर ऐसा कुछ नहीं है ।

Related Post