Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Arshad-Prabhas: प्रभास वर्सेज अरशद की Kalki 2898 AD को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी में अरशद वारसी के समर्थन में आये लोग, कहा- अरशद की बात सही थी!

Arshad-Prabhas: बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने हाल ही में अनफिल्टर्ड बाॅय समदिश नाम के यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ के बारे में बात की। जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने आखिरी फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ देखी थी। मुझे वो फिल्म बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। मुझे पिक्चर में प्रभास बिल्कुल अच्छे नहीं लगे। उन्हें जोकर बना दिया गया था। पूरी पिक्चर में वो जोकर जैसे लगे। मैं ‘मैड मैक्स’ जैसी फिल्म की उम्मीद कर रहा था। मैं ‘कल्कि’ से बहुत निराश हुआ।’

जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में अरशद को प्रभास के प्रशंसकों ने तो ट्रोल किया है, साथ ही साउथ इंडस्ट्री के सितारों ने भी खरी-खोटी सुनाई। यह विवाद अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा, जो अब प्रभास वर्सेज अरशद नहीं, बल्कि साउथ वर्सेज बॉलीवुड बन चुका है। ऐसे में अब हिंदी भाषी लोग अरशद वारसी के समर्थन में उतर गए हैं। दरअसल, बॉक्स ऑफिस पर 646.19 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद ‘Kalki 2898 AD’ अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में तो ये फिल्म बहुत पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गई थी। लेकिन हिंदी में इस फिल्म ने 22 अगस्त के दिन नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है। ऐसे में हिंदी भाषी लोग फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं और अरशद वारसी के कमेंट पर रिएक्ट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ( पूर्व ट्विटर ) पर कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें ‘Kalki 2898 AD’ देखने के बाद अरशद वारसी की बात सही लग रही है। एक ने लिखा, ‘ओके! अरशद वारसी कुछ हद तक कल्कि में प्रभास के रोल के बारे में सही थे। फिल्म कमाल की है, लेकिन फिल्म में प्रभास का रोल अच्छे तरीके से नहीं लिखा गया है।’ दूसरे ने लिखा, ‘कल्कि के फैंस, मैं माफी मांगना चाहता हूं पर मैं पांच मिनट से ज्यादा फिल्म नहीं देख पाया।’ तीसरे ने लिखा, ‘अभी-अभी नेटफ्लिक्स पर कल्कि देखी…पता नहीं क्यों, लेकिन मुझे लगता है कि अरशद वारसी सही हैं। इस फिल्म का सबसे बेस्ट पार्ट अमिताभ बच्चन हैं।’

By admin

Related Post