Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Akhil Mishra Death: 3 इडियट फेम अखिल मिश्रा का हुआ निधन, गिरने से हुई मौत

जीवन में कुछ भी स्थायी ( Permanent ) नहीं है। 3 idiots में ‘परमानेंट हूँ सर‘ संवाद से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले लाइब्रेरियन दुबे ( अखिल मिश्रा ) आज हमारे दिलों पर गहरा आघात लगाकर हमेशा के लिए रुखसत हो गए।

अलविदा अखिल मिश्रा

सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। 3 इडियट फैन अखिल मिश्रा का निधन हो गया है। 58 की उम्र में अखिल मिश्रा दुनिया को अलविदा कहे दिया है। अखिल मिश्रा ने अपने कई किरदार में जान डाली है। 3 इडियट उनमें से एक है जिसमें उन्होंने लिब्रेरियन दुबे का किरदार किया था और अखिल मिश्रा के निधन को लेकर अलग-अलग बाते बनाई जा रही हैं।

निधन की वजह अभी साफ नहीं है

अखिल मिश्रा के निधन की वजह अभी साफ नहीं हुई है। किसी रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ऊँची बिल्डिंग से गिरने की वजह से मौत हुई है और किसी रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि किचन में फिसलने से मौत हुई। रिपोर्ट के मुताबिक जब यह हादसा हुआ तब एक्टर अखिल मिश्रा की पत्नी किसी फिल्म का सूट कर रही थी। निधन कि न्यूज़ सुनते ही इनकी पत्नी तुरंत वापिस आ गई। अखिल मिश्रा कि डेडबॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी गई। सुजैन ने बोला कि मेरा दिल टूट गया मेरा आधा हिस्सा चला गया।

क्या था अखिल मिश्रा का सिनेमा करियर

बता दें कि अभिनेता अखिल मिश्रा ने केवल फिल्म ही नहीं बल्कि उन्होंने सीरियल भी किये है CID ,उतरन, श्रीमान श्रीमती , उड़ान, राजनीती ,भारत कि खोज समेत कई टीवी शोज का हिस्सा रहे थे। वहीं फिल्मो की बात करे तो 3 इडियट ,वेल डन अब्बा, हजारो ख्वाहिसे ,डॉन जैसी और भी फिल्मे शामिल हैं।

Related Post