निर्देशक करण जौहर का पुश्तैनी धर्मा प्रोडक्शन पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. दरअसल, करण के प्रोडक्शन हाउस को भारत में कोविड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के मालिक अदार पूनावाला ने खरीद लिया है, जिसकी जानकारी देते हुए करण जौहर ने बताया कि धर्मा प्रोडक्शन को अब अदार पूनावाला का साथ मिला है, जो उनके बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. दरअसल अदार पूनावाला ने धर्मा प्रोडक्शन में 50 परसेंट का स्टेक लिया है. करण जौहर ने अदार पूनावाला पर बात करते हुए कहा कि उदार पूनावाला अपनी विज़न क्वालिटी से धर्मा प्रोडक्शन्स को नई ऊचाइयों पर ले जाएंगे. लेकिन पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि करण जौहर को इतना बड़ा फैसला क्यों लेना पड़ा. अगर उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर के नीचे बनीं पिछले दो साल की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखा जाए तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि करण ने यह फैसला क्यों लिया होगा.
पिछले दो साल की बात करें तो धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले 10 फिल्में बनी हैं, जिसमें से महज 1 फिल्म ही हिट हुई है, 4 फिल्मों ने एवरेज कमाई की, एक ने बिलो एवरेज, दो फ्लॉप और दो डिजास्टर रही हैं. हिट होने वाली फिल्म की बात करें तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है, जिसने 160 करोड़ के बजट में 355.61 करोड़ की कमाई की.
एवरेज रही फिल्मों की बात करें तो इनमें पहली वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जुग जुग जियो थी, इस फिल्म का बजट 85 करोड़ था जबकि इसने 136.13 करोड़ की कमाई की, दूसरी रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 थी, जिसका बजट 410 करोड़ था और फिल्म ने 418 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई हासिल की, तीसरी एक्शन फिल्म किल फिल्म थी, जिसका कुल बजट 40 करोड़ था और फिल्म ने 47.12 करोड़ कमाए. चौथी गुड न्यूज थी, जिसने 80 करोड़ के बजट में 115.74 करोड़ की कमाई हासिल की.
अगर बात करें फ्लॉप फिल्मों की तो उनमें पहली सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा थी, जिसने 55 करोड़ के बजट में 52 करोड़ की ही कमाई हासिल की. दूसरी आलिया की सोलो एक्शन फिल्म जिगरा थी, जिसने 90 करोड़ के बजट में 52.07 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं डिजास्टर फिल्म में पहली लाइगर है, जिसका बजट 90 करोड़ था और 60.80 करोड़ की ही कमाई फिल्म कर पाई. दूसरे सेल्फी थी, जिसे 100 करोड़ के बजट में बनाया गया लेकिन 23.63 करोड़ की कमाई ही फिल्म हासिल कर पाई. जिसकी वजह से धर्मा प्रोडक्शन को काफी नुक्सान हुआ.