Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Kangana: हॉलीवुड सितारों को कंगना रनौत ने कहा ‘जोकर’, कमला की हार का ज़िम्मेदार भी बताया

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं। वहीँ डेमोक्रेटिक कैंडिडेट व भारतवंशी कमला हैरिस चुनाव हार गईं। प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं और अभिनेताओं ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत पर बधाई दी। इसी बीच अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने भी ट्रंप की जीत पर बधाई दी और कमला हैरिस पर तीखा वार किया। अपनी बोल्ड बातों और तीखी टिप्पणी के लिए जानी जाने वाली कंगना ने हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों को जोकर कहते हुए उन्हें कमला की हार का ज़िम्मेदार बताया।

कंगना ने कहा, “क्या आप जानते हैं कि उनकी रेटिंग में भारी गिरावट आई तो इन जोकरों ने उनका सहयोग किया, इसके बाद लोगों का विश्वास कमला हैरिस से हटता गया क्योंकि वे इन लोगों के साथ घूमती हैं।” इस बात को कंगना ने हंसते हुए खत्म किया है। कंगना ने सलाह दी कि 200 से ज्यादा हॉलीवुड सेलिब्रिटी ने उन्हें सहयोग किया, जिसके बाद उनके खिलाफ नकारात्मक इमेज बनी। और कमला को हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि हॉलीवुड ए-लिस्टर्स टेलर स्विफ्ट, बियोंसे, एरियाना ग्रांडे और जॉर्ज क्लूनी जैसे कई नामी हस्तियों ने कमला हैरिस का समर्थन किया, जबकि केवल कुछ हस्तियों ने ट्रम्प का समर्थन किया। कंगना के पोस्ट से लगता है कि हॉलीवुड सेलिब्रिटीज का समर्थन कमला हैरिस के लिए नकारात्मक रहा।

अपनी इस पोस्ट में कंगना रनौत ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस साल डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ। कंगना ने उनके दृढ़ निश्चय की तारीफ की। कंगना ने अपनी पोस्ट पर लिखा कि अगर वे अमेरिकी होती तो उस व्यक्ति को वोट देतीं, जिन्हें गोली लगी। इसके बाद वे फिर उठ खड़े हुए और अपना भाषण जारी रखा..टोटल किलर।

कंगना जल्द ही अपनी फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। कंगना के अलावा फिल्म में श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और अनुपम खेर जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं। कंगना ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी हैं। फिल्म को जी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है।

By admin

Related Post