प्रसारण मंत्री ने वहीदा रहमान को लाइफ टाइम अचीवमेंट दादा साहेब फाल्के अवार्ड देने की घोषणा की है। वहीदा रहमान ने अपने करियर में बहुत सी यादगार और दमदार फ़िल्में की हैं। एक्ट्रेस को फैंस ने दादासाहेब फाल्के अवार्ड के लिए बधाईया दी हैं।
बॉलीवुड को इतनी दमदार मूवी देने वाली लेजेंड्री एक्ट्रेस वहीदा रहमान को सब से बड़े अवार्ड से नवाजा जायेगा। वहीदा अपने दौर की लीड एक्ट्रेस रही हैं, वहीदा रहमान के लिए यह अवार्ड लाइफ टाइम अचीवमेंट होगी। वहीदा रहमान ने अपने बॉलीवुड करियर में बहुत सी यादगार फिल्म दी हैं जैसे साहिब बीबी और गुलाम, दिल दिया दर्द लिया, प्यासा, चौदहवीं का चाँद, पत्थर के सनम।
वहीदा रहमान के लिए दादासाहेब अवार्ड लाइफ टाइम अचीवमेंट हैं और यह अवार्ड वहीदा रेरहमान को उनकी यादगार योगदान के लिए दिया जायेगा। इंडस्ट्री में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए लिखते हैं कि वहीदा रहमान के लिए इस अवार्ड का एलान करते हुए मुझे बहुत ख़ुशी और गर्व महसूस हो रहा है। लेजेंड्री एक्ट्रेस वहीदा जी ने इंडस्ट्री में अपनी फिल्म के जरिये अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।