Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Sidharth Shukla : जब बुखार में भी जिम पहुंचे सिद्धार्थ शुक्ला तब कही यह बात ,इंजेक्शन लेकर भी जिम करूँगा।

जब बुखार में भी जिम पहुंचे सिद्धार्थ शुक्ला तब कही यह बात ,इंजेक्शन लेकर भी जिम करूँगा।

सिद्धार्थ शुक्ला कितने फिटनेस फ्रेंक थे ये बात तो हम सब जानते है। आज सिद्धार्थ शुक्ला हमरे बीच नहीं है लेकिन वो हमरे दिल में हमेशा रहेंगे। एक्टर की जिम ,फिटनेस से सब वाकिफ हैं।

डायरेक्टर बोनी कपूर ने जब सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का खुलासा किया तो सब हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर ये मुद्दा फेल गया। आज के समय में कितना कंपीटिशन हो गया है। इस दौर में एक्टर्स पर रेलेवेंट होने का प्रेस्सुर बना हुआ है। इसी के चलते बॉलीवुड के सिलेब्रिटी ट्रेनर सोनू चौरसिया ने स्टार्स कि हेल्थ को लेकर बहुत से खुलासे किए।

बॉलीवुड स्टार्स ट्रेनर के नाम से फेमस सोनू ने बताया कि मेरे पास इतने लोग आते है और वह सब फिटनेस फ्रेंक होते है लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला कि तो बात ही अलग थी उनमे एक अलग सी जुनूनीयत थी। और उनका
एक्सरसाइज को लेकर एक अलग सा लेवल होता था।

बता दें कि ट्रेनर सोनू चौरसिया ने कहा मेरे पास लोग एक्स्ट्रीमिस्ट लेकर आते हैं एक्स्ट्रीमिस्ट वो लोग होते है जिनके ऊपर किसी फिल्म के किरदार को लेकर प्रेशर होता है। ज्यादातर सटर्स ऐसे ही अपने आप को उस किरदार के लिए तैयार कर रहे होते हैं। सब स्टार्स एक दूसरे के कल्चरल को फॉलो करते हैं।

Related Post