Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन की एक बात पर बवाल, देना होगा जुरमाना ,दर्ज हुई रिपोर्ट !!

अमिताभ बच्चन की एक बात पर बबाल, देने होगा जुरमाना ,दर्ज हुई रिपोर्ट !!
अमिताभ बच्चन की एक बात पर बबाल, देने होगा जुरमाना ,दर्ज हुई रिपोर्ट !!

फिल्पकार्ट पर बिग बिलियन सेल शुरू होने वाला है। इस वजह से कई ऑनलाइन सेल के विज्ञापन वायरल हो रहे है। इन सब के बीच अमिताभ बच्चन का एक ऐड देखने को मिला जिसमे उन्होंने कंपनी के बारे में बताते हुए नज़र आ रहे है लेकिन उन्होंने अपनी एक बात से सबको नाराज़ कर दिया है।

ये सब इस दुकान पर नहीं मिलने वाला’ ,ये लाइन बोलना पड़ा अमिताभ बच्चन को भरी इस बात का जवाब मांगा गया और अभिनेता, ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी, रिपोर्ट में कहा की उन्होंने हमरी जनता से सेल के बारे में झूट बोला है और लोगों को भ्रम में डाला है। इस बात की कड़ी से कड़ी करवाई की जाये। इस ऐड की खूब आलोचना की जा रही है।

फ्लिपकार्ट एड. करना पड़ा भरी

बता दें कि अब फिल्पकार्ट बिग बिलियन सेल सटार्ट होने जा रही है इसी के चलते बहुत सी ब्रांड के ऐड देखने को मिल रहे हैं ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन भी ऐड करते हुए देखे गए जिसमे वो फिल्पकार्ट बिग बिलियन सेल के बारे में बताते नज़र आ रहे है लेकिन अमिताभ की एक लाइन ने सब को नाराज कर दिया। कहा -ये इस दुकान पर नहीं मिलेगा। इस बात को लेकर Confederation of All India Traders कंपनी ने अभिनेता के खिलाफ Central Consumer Protection Authority में लोगों के साथ झूठा दवा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई और 10 लाख के जुर्माने की मांग की।

Related Post