बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान के सभी बॉडीगार्ड के पास रहेगी पिस्तौल एके-47 असॉल्ट राइफल और एमपी-5 मशीन गन से लैस होंगे। सिक्योरिटी को देखते हुए किंग खान के घर हर समय 4 पुलिसकर्मी रहेंगे ।
बॉलीबुड के किंग खान यानि शाहरुख़ अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं । किंग खान की पठान और जवान की सफलता के बाद खतरे की आशंका देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए Y+ सिक्योरिटी मिली शाहरुख़ खान की सुरक्षा के तोर पर 6 कमांडो साथ रहेंगे और भारत में हर जगह शाहरुख़ को सुरक्षा मिलेगी। सुरक्षाकर्मी के तोर पर महाराष्ट्र पुलिस कर्मी रहेंगे .
शाहरुख़ खान के घर तैनात रहेंगे 4 पुलिसकर्मी
किंग शाहरुख़ खान की दो फिल्मो की सफलता के बाद उनके लिए खतरा बढ़ गया है। वीआईपी सिक्योरिटी और स्पेशल आईजीपी दिलीप सावंत ने बताया कि ‘सिने स्टार शाहरुख खान को हाल में खतरे की आकांशा हुई और उनके लिए Y + की सुरक्षा दी गयी है .
क्या रहा ‘जवान’ और ‘पठान’ का बॉक्सऑफिस कलेक्शन
शाहरुख़ खान की फिल्म ‘पठान’ ने भारत में 503.05 करोड़ और पुरे देश में पठान ने 1,050.3 करोड़ की कमाई की और भारत में ‘जवान’ ने 618.83 करोड़ और पुरे देश में 1,103 की कमाई की और इन दोनों फिल्म को लेकर शाहरुख़ खान के लिए फैंस में क्रेज़ देखने को मिले .