पिछले साल अप्रैल में आलिया ने रणबीर के साथ शादी की जिसमे उनके बस निजी परिवार वाले और कुछ दोस्त शामिल हुए . अपनी शादी में उन्होंने कोई डिज़ाइनर लहंगा नहीं पहना था बल्कि इस की जगह आलिया ने साड़ी पहनी थी . इस बात को लेकर बहुत से सवाल खड़े हुए जिसपर आलिया ने प्रतिक्रिया दी है।
आलिया ने साड़ी को बताया कंफर्टेबल
बता दें कि आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि साड़ी से ज्यादा कोई और ड्रेस सुविधाजनक नहीं होती .यही वजह है की उन्होंने अपनी शादी में सब्यसांची द्वारा डिज़ाइन की हुई साड़ी पहनी थी और इसके साथ एक बहुत ही सुंदर दुप्पटा ओढ़ा था. आलिया ने बताया मुझे साड़ी बहुत पसंद है और इससे से ज्यादा कोई और कपडा कंफर्टेबल नहीं लगता है.
आलिया भट्ट ने औरतों को दी सलाह
आलिया भट्ट ने कहा की जब बात औरतों के कपड़ों की आती है तो उनके पास बहुत से ऑप्शन होते हैं और आलिया ने कहा कि उनको हर इवेंट में कपड़ो का चुनाव करना होता है फिर चाहे वो साड़ी हो या कोई सिंपल ड्रेस या कोई गाउन, टॉप हो, एक्ट्रेस ने कहा कि मैं खुद मानती हु की औरत होने के बहुत से फायदे होते हैं क्योकि हम कोई भी ड्रेस पहन सकती है.