Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Shehnaz Gill: फूड प्वाइजनिंग के कारण से अस्पताल में भर्ती हुई शहनाज़ गिल, फैंस को दिया इंस्टा पर हेल्थ अपडेट

Shehnaz Gill: फूड प्वाइजनिंग के कारण से अस्पताल में भर्ती हुई शहनाज़ गिल, फैंस को दिया इंस्टा पर हेल्थ अपडेट
Shehnaz Gill: फूड प्वाइजनिंग के कारण से अस्पताल में भर्ती हुई शहनाज़ गिल, फैंस को दिया इंस्टा पर हेल्थ अपडेट

शहनाज़ गिल को अस्पताल में भर्ती किया है। एक्ट्रेस को फ़ूड इंफेक्शन होने के कारण से उन्हें एडमिट किया गया , यह बात शहनाज़ ने अपने फैंस को इंस्टा लाइव के जरिये बताई।

शहनाज़ गिल इन दिनों अपनी फिल्म  Thank you for coming (थैंक यू फॉर कमिंग ) को लेकर सुर्ख़ियों में बानी हुई हैं। फिल्म में शहनाज़ की एक्टिंग की बहुत तारीफ की जा रही है और उन्होंने इस फिल्म के जरिये हर जगह अपना नाम कमाया है और फैंस को जब झटका लगा जब उन्हें पता चला की शहनाज़ अस्पताल में एडमिट हैं

शहनाज़ को फ़ूड प्वाइजनिंग हुई और उसके चलते एक्ट्रेस को होस्पिटलिज़्ड होना पड़ा और उनसे मिलने हॉस्पिटल में रिया कपूर भी पहुंची थी।

इंस्टा के जरिये शहनाज़ ने फैंस को दिया हेल्थ अपडेट।

शहनाज़ अपनी फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की स्टारकास्ट के साथ प्रमोशन में लगी हुई थी जिसमे शहनाज़ ने कुछ ऐसा खा लिया जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। शहनाज़ ने अपनी हेल्थ अपडेट कल इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दी। लाइव में दिखा कि शहनाज़ गिल हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई हैं।  शहनाज़ ने कहा देखो ‘समय सब का आता हैं और सब का जाता हैं’ ‘लेकिन में अब ठीक हु’ ‘मैंने एक सैंडविच खा लिया था जिससे मुझे फ़ूड infection हो गया था।

जैसे ही यह पता चला कि शहनाज़ कि तबीयत करब हैं तब से ही फैंस एक्ट्रेस कि जल्दी ठीक होने कि कामना  कर रहे हैं।

किया अनिल कपूर ने कमेंट।

सुपरस्टार अनिल कपूर ने शहनाज़ गिल के लाइव में आकर कमेंट किया और लिखा कि तुम मुमताज़ कि तरह हो ,और लिखा कि तुम आने वाली मुमताज़ हो , आप सब देख रहे हो न ,एप्रीशिएट कर रहे हैं।

शहनाज गिल की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की बात करें तो यह फिल्म रिलीज़ हो चुकी हैं इसमें उनके साथ और भी एक्ट्रेस शामिल हैं भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी, कुशा कपिला, करण कुंद्रा, डॉली सिंह, अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म को करण बुलानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म अभी तक 4.42 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

Related Post