Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Kuch Kuch Hota Hai: कुछ कुछ होता है के 25 साल के जश्न पर फिर से रिलीज़ की जाएगी फिल्म। केवल 25 रुपए में देख सकेंगे फिल्म

Kuch Kuch Hota Hai: कुछ कुछ होता है के 25 साल के जश्न पर फिर से रिलीज़ की जाएगी फिल्म। केवल 25 रुपए में देख सकेंगे फिल्म
Kuch Kuch Hota Hai: कुछ कुछ होता है के 25 साल के जश्न पर फिर से रिलीज़ की जाएगी फिल्म। केवल 25 रुपए में देख सकेंगे फिल्म

करन जोहर के निर्देशक में बनी फिल्म कुछ कुछ होता है के 25 वर्ष पुरे होने वाले हैं । 15 अक्टूबर को फिल्म रिलीज़ हुई थी और इस 15 अक्टूबर को कुछ कुछ होता हैं को पुरे 25 साल हो जायेंगे। शाहरुख़ खान इस फिल्म में अहम किरदार में थे इनके अलावा काजोल, रानी मुखर्जी भी नज़र आई थी।। फैंस  ने इन तीनो को बहुत पसंद किया था इस फिल्म में दोस्ती और प्यार को दिखाया गया है। आज भी इस फिल्म का क्रेज़ बना हुआ है और दर्शको के बीच फिर से फिल्म को देखने का उत्साह बन गया है

25 मिनट के अंदर बिके ‘कुछ कुछ होता है’ के टिकट

शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के 25 वर्ष पुरे होने की ख़ुशी में इस फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायेगा। बता दें कि फिल्म कुछ ही थेटर्स में रिलीज़ कि जाएगी। इस फिल्म के की बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के टिकट केवल 25 मिनट में बिक गए हैं।

फिल्म मेकर्स ने टिकट बुकिंग के लिए साझा किया लिंक।

फिल्म की सिल्वर जुबली पूरी होने के जश्न पर फिल्म को दोबारा रिलीज़ किया जायेगा और इसकी टिकट  सब के बजट में होंगी फिल्म मेकर्स ने इंस्टाग्राम के बायो में फिल्म के टिकट की बुकिंग के लिए लिंक भी लगाया है उस लिंक के जरिये टिकट बुक की जाएगी। इस फिल्म को काफी अच्छा रेस्पोंस दिया जा रहा है फैंस आज भी शाहरुख़ खान, रानी मुखर्जी, काजोल को बेहद पसंद करते हैं।

बी प्राक द्वारा रीक्रिएट किया जायेगा यह गाना

 अगर कोई इस फिल्म को ऑनलाइन देखना चाहता है तो यह फिल्म OTT  और नेटफ्लिक्स पर भी आसानी से  देख सकते हैं। बता दें कि इस फिल्म का पॉपुलर गाना ‘तुझे याद ना मेरी आयी ‘को बी प्राक गायेंगे यह फिल्म टीवी पर भी देखी जाती है लेकिन फिल्म के कुछ फैंस को ये बात पसंद नहीं आरही है ऐसे में यह बात काफी दिलचस्प होगी कि यह गाना पहले की तरह लोगो को पसंद आएगी या गाने का नाश होगा।

Related Post