अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन का एक्शन सीन शूट कर लिया है वो भी सिंग्कल टेक में और शूटिंग के दौरान कार्तिक आर्यन ख़ुशी के मारे बर्फ में नहाते हुए नज़र आये थे। कार्तिक ने बताया कि इस फिल्म का 8 मिनट का सिंगल-टेक वॉर सीक्वेंस शूट कर लिया है, जो कि उनके जीवन का सब से यादगार पल बन गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस का बढ़ाया उत्साह
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करते हुए उसके कैप्शन में लिखा कि यह 8 मिनट का सिंगल-शॉट फाइट सीन काफी चुनौतियों भरा ,कठिन ,शानदार रहा। यह मेरे करियर का सब से शानदार सीन बन गया है और लिखा मुझे इस किरदार के लायक समझने के लिए कबीर सर को धन्यवाद।’ एक्टर की इस तस्वीर पर फैंस बहुत ज्यादा प्यार लुटा रहे हैं।
कार्तिक के फैंस को है फिल्म का इंतज़ार।
कार्तिक आर्यन की बात करे तो यह लास्ट टाइम सत्यप्रेम की कथा में नज़र आए थे उनके अपोजिट सत्यप्रेम की कथा में कियरा आडवाणी थी।
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं यह फिल्म एक सच्ची कहानी है जो कि एक स्पोर्ट मैन पर आधारित है । बीते महीने अभिनेता ने इस फिल्म का पहला लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।