Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

Leo 2023: थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ का जोरदार क्रेज, रिलीज़ से पहले ही तोडा शाहरुख़ खान की फिल्म का रिकॉर्ड!

Leo 2023: थलपति विजय की फिल्म 'लियो' का जोरदार क्रेज, रिलीज़ से पहले ही तोडा शाहरुख़ खान की फिल्म का रिकॉर्ड!
Leo 2023: थलपति विजय की फिल्म 'लियो' का जोरदार क्रेज, रिलीज़ से पहले ही तोडा शाहरुख़ खान की फिल्म का रिकॉर्ड!

विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म अब रिलीज़ के लिए तैयार है। अभी से ही फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है और इस फिल्म का हर तरफ क्रेज बना हुआ है। UK के बॉक्सऑफिस पर तो ‘लियो’ ने अभी से ही शाहरुख़ खान की फिल्म ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया है।

थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ का क्रेज एक अलग लेवल का है और इस फिल्म के लिए सब बहुत एक्साइटेड हैं। विजय तमिल के सुपरस्टार में से एक हैं, बता दें की इससे पहले सुपरस्टार की फिल्म केवल तमिल तक ही सिमित थी लेकिन यह पेन इंडिया रिलीज़ है और इस फिल्म के लिए विजय के फैंस काफी उत्सुक हैं।

विजय के फिल्म ‘लियो’ को लोकेश कानगराज डायरेक्ट कर रहे हैं इन्होने इससे पहले ‘विक्रम’ और ‘कैथी’ फिल्म में अपना एक अलग ही यूनिवर्स बना चुके हैं। लियो” फिल्म भी अब इसी यूनिवर्स में जुड़ने वाली है।
‘लियो’ फिल्म की बुकिंग इंडिया में कुछ टाइम पहले ही स्टार्ट हुई थी जबकि विदेशों में इसकी एडवांस बुकिंग काफी समय पहले शुरू हो गयी थी। इस फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसे तोड़ने की उम्मीद केवल शाहरुख़ से ही की जा रही थी

UK में सब से बड़ी ओपेनिंग लेने वाली फिल्म

लियो” ने यूके में दमदार ओपिनिंग की, यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। सिर्फ पहले ही दिन एडवांस बुकिंग से इतनी कमाई कर चुकी है की यूके में सब से बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गयी है।

Related Post