Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Sunny Deol Ban: 5 फिल्मों की वजह से सनी देओल की विदेशों में हुई एंट्री बैन ,किस देश में है तारा सिंह की नो एंट्री !

Sunny Deol Ban: 5 फिल्मों की वजह से सनी देओल की विदेशों में हुई एंट्री बैन ,किस देश में है तारा सिंह की नो एंट्री !
Sunny Deol Ban: 5 फिल्मों की वजह से सनी देओल की विदेशों में हुई एंट्री बैन ,किस देश में है तारा सिंह की नो एंट्री !

बीते दिनों सनी देओल की ग़दर 2 रिलीज़ हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था। एक मामूली बजट में बनी फिल्म ग़दर 2 ने कई फिल्मो के रिकॉर्ड तोड़े हैं और बहुत अच्छी कमाई करने वाली फिल्म बनी हालांकि सनी देओल ने ऐसी पहले भी कई फिल्म बनाई है जिसमे सनी देओल पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए हैं। इन्ही फिल्मो के कारण अभिनेता की दूसरे देशों में एंट्री बैन हो गयी है।

फिल्म मेकर्स को फिल्म के चलते कई देशों में चक्कर काटने पड़ते है कभी इस देश तो कभी उस देश करना पड़ता है फिल्म की शूटिंग फिल्म के सीन के जरिये अलग अलग देश में की जाती है। लेकिन बॉलीवुड स्टार सनी देओल के लिए ये सब आसान नहीं है क्योंकि सनी ने अपनी फिल्मों के चलते उनकी एक देश में एंट्री पर बैन लगा दिया है। एक ऐसा देश है जहा सनी का जाना बिल्कुल ही बंद कर दिया है

बता दें कि यह और कोई देश नहीं बल्कि पाकिस्तान है। अब से हिंदुस्तान के चहिते तारा सिंह की एंट्री पाकिस्तान में बंद कर दी गयी है केवल उनकी कुछ फिल्म कि वजह से।


कौन सी है 5 फिल्में !

बॉर्डरः 1997 में रिलीज़ हुई बॉर्डर फिल्म जिसमे सनी देओल एक छोटी सी सैन्य टुकड़े के साथ पाकिस्तान पर भरी पड़ते हैं । फिल्म में सनी देओल सभी पाकिस्तान के सैनिकों पर भारी पड़े थे और पाकिस्तान के खिलाफ हुंकार लगायी थी। जिसने सभी पाकिस्तान के सैनिकों को हिला कर रख दिया था।

ग़दर 2 : 2001 में रिलीज़ हुई फिल्म ग़दर भी इस लिस्ट में शामिल है और इस फिल्म में सनी देओल ने सभी पाकिस्तानियों को ठिकाने लगा दिया था। अभिनेता अकेले ही इस फिल्म में अमीषा पटेल को पाकिस्तान लेने पहुंच जाते हैं वहां पहुंच कर हिंदुस्तान जिन्दा बाद के नारे लगाते हैं।

इंडियन : 2001 में ही रिलीज़ हुई थी फिल्म इंडियन इस फिल्म में सनी देओल ने एक ऐसे पुलिसवाले का किरदार निभाया था जो देश के अंदर रह रहे देशद्रोहियों को ढूंढ कर बाहर निकालता है और पाकिस्तानियों की हालत ख़राब कर देता है।

माँ तुझे सलाम : माँ तुझे सलाम भी इस लिस्ट में शामिल है जिसमे सनी देओल एक आर्मी ऑफिसर कि भूमिका निभाते हैं। इस फिल्म में सनी देओल मेजर प्रताप सिंह की भूमिका में नज़र आये थे और देशद्रोही को मार भगाया था।

द हीरो :यह फिल्म भी उन्ही में शामिल ही जिसकी वजह से सनी देओल का पाकिस्तान जाना बंद हुआ। द हीरो में सनी देओल ने एक स्पाई का किरदार निभाई था , जो पाकिस्तान के मंसूबों को ढेर कर देता है।

Related Post