Breaking
Tue. Dec 24th, 2024

BirthdayKumarSanu: कुमार सानू ने गाए 28 गाने एक दिन में , बनाया था गिनीज बुक रिकॉर्ड, अफेयर के चलते टूट गयी थी शादी’

BirthdayKumarSanu: कुमार सानू ने गाए 28 गाने एक दिन में , बनाया था गिनीज बुक रिकॉर्ड, अफेयर के चलते टूट गयी थी शादी'
BirthdayKumarSanu: कुमार सानू ने गाए 28 गाने एक दिन में , बनाया था गिनीज बुक रिकॉर्ड, अफेयर के चलते टूट गयी थी शादी'

90s के दसक के पॉपुलर सिंगर आज 20 अक्टूबर को 66 वर्ष के हो गए हैं एक समय था जब कुमार सानू इंडस्ट्री से दूर हो गए थे लेकिन 2015 में आई फिल्म ‘दम लगाके हइशा’ में गाने गाकर वापिसी की थी। कुमार सानू इंडस्ट्री टॉप सिंगर में से एक है इनके नाम एक दिन में 28 गाने आये थे और इसी के चलते कुमार सानू का नाम गिनीज बुक रिकॉर्ड में दर्ज है।

इस कारण म्यूजिक इंडस्ट्री से दूर रहे थे कुमार सानू।

एक इंटरव्यू के दौरान कुमार सानू ने कहा था कि मैं अश्लीलता भरे गाने नहीं गा सकता। कुमार सानू के मुताबिक आज कल के गाने अश्लीलता से भरे हुए होते हैं और कहा आज कल के गानो का कोई मतलब नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि मैं ऐसे अजीब गाने गा कर म्यूजिक इंडस्ट्री को ख़राब नहीं करना चाहता आज के समय में ऐसे गाने आते हैं जैसा प्रोडूसर चाहते हैं वैसे नहीं जैसे दर्सक चाहते हैं।

कुमार सानू के कि थी दो शादिया पहली शादी उन्होंने रीता भट्टाचार्य से की थी दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते थे। दोनों की मैरिड लाइफ बहुत अच्छी चल रही थी फिर इनके बेटे जान ने जन्म लिया था फिर कुमार सानू की लाइफ में एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि और इनके अफेयर की खबर कुमार सानू की पहली पत्नी के पास पहुंची 1994 में दोनों का तलाक हो गया था। रीता को उनके बेटे जान की कस्टडी मिली। 1994 में कुमार सानू ने दूसरी शादी सलोनी के साथ रचाई थी। दूसरी पत्नी से कुमार सानू को दो बेटियां हैं।

कुमार सानू ने गाए 20 हजार गाने

सानू के करियर की शुरआत एक बांग्लादेशी फिल्म ‘तीन कन्या’ से हुई थी। बता दें कि कुमार सानू को बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में लाना का श्रेय जगजीत सिंह को जाता है। ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह ने कुमार सानू को फिल्म ‘आंधियां’ में गाना गाने का ऑफर दिया था। उन्होंने कुमार सानू की मुलाकात कल्याणजी आनंद से कराई और इनके कहने पर ही अपना केदारनाथ भट्टाचार्य से बदलकर कुमार सानू रख लिया था।

कुमार सानू ने लगभग 20 हजार गाने गाये हैं । उन्होंने ‘दिल का रिश्ता..’ (फिल्म ‘दिल का रिश्ता’, 2003), ‘दिल का आलम…’ (फिल्म ‘आशिकी’, 1990), ‘परदेसी परदेसी…’ (फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’, 1996) ‘राजा को रानी से…’ (फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’, 1995), जैसे कई खूबसूरत गाने गाए। कुमार सानू ने म्यूजिक डिरेक्टर की जोड़ी नदीम-श्रवण के लिए लगभग 75 फिल्मों में गाने गाए हैं। इसके अलावा अनु मालिक के लिए 60 फिल्मों, जतिन-ललित के लिए 30 से अधिक फिल्मों और राजेश रोशन के लिए 25 फिल्मों में बेहद ही खूबसूरत गाने गाए हैं।

Related Post