हेमा मालिनी ने अपने बर्थडे के बाद सोशल मीडिया पर बर्थडे की कुछ फोटो शेयर की हैं और सब का दिल जीतने वाला कैप्शन लिखा है।
हेमा मालिनी ने अभी हालहि में अपने बर्थडे बनाया था और इसी के चलते ड्रीम गर्ल ने मुंबई में अपने बर्थडे की पार्टी भी होस्ट की थी। इस बर्थडे इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स आये थे पार्टी में धर्मेंद्र,शबाना आज़मी, जितेंद्र, अनुपम खेर, शत्रुघ्न सिन्हा, नजर आए तो वहीं इस इवेंट में रेखा, माधुरी दीक्षित और रानी मुखर्जी के साथ तमाम फ़िल्मी सितारों की भी झलक देखने को मिली.
इसी इवेंट की तस्वीर ड्रीम गर्ल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं इन फोटोज के साथ हेमा मालिनी ने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने X अकाउंट (जिसे पहले ट्विटर भी कहा जाता था) और इंस्टाग्राम पर अपने 75th बर्थडे की फोटो शेयर की हैं।
हेमा मालिनी के घर सजी सितारों की महफ़िल
हेमा मालिनी के घर सजी सितारों की महफ़िल जिसमे बहुत से स्टार्स ने सिरकत की। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ ही नहीं बल्कि और भी स्टार्स के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की हैं। ड्रीम गर्ल ने माधुरी दीक्षित, श्री राम नेने, रानी मुखर्जी, शिल्पा शमिता शेट्टी,और विद्या बालन के साथ फोटोज़ शेयर की हैं। इसमें सब से प्यारी तस्वीर थी जिसमे ईशा देओल ने जाया बच्चन के साथ भी पिक्चर क्लिक कराई और हेमा मालिनी ने विद्या बालन के साथ भी तस्वीर शेयर की है इन सब तस्वीर के कैप्शन में हेमा मालिनी ने लिखा दोस्तों के साथ कुछ वार्म मोमेंट्स।
सितरों की चमक से रोशन हुआ हेमा मालिनी का खास दिन।
सलमान खान,सत्रुघन सिंघा से लेकर अनुपम खेर तक इस इवेंट में सब पहुंचे। इन तस्वीरों में जया बच्चन, राकेश रोशन, जैकी श्रॉफ, रेखा से लेकर बॉलीवुड हस्तियां नजर आईं। हेमा मालिनी ने एक पोस्ट पर लिखा की में सब का शुक्रिया अदा करना चाहती हु मेरे दिन को खास बनाने के लिए, मेरे सभी सम्मानित मेहमानों ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल मेरे इनविटेशन को एक्सेप्ट किया और मेरे बर्थडे में आकर मुझे बहुत सारी खुशिया दी।