यह हफ्ता OTT के लिए बहुत ही खास है क्योंकि इस वीकेंड पर अगर आप कुछ रोमेंटिक देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर फिल्में रिलीज़ हुई हैं अगर कुछ बहेतर देखना चाहते हैं तो काला पानी वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए यह फिल्म दिलदहला देगी और आपको आने वाले कल के लिए सतर्क कर देगी।
जिओ सिनेमा पर हर रोज नयी सीरीज और शॉर्ट फिल्म रिलीज़ होती है इन्हे देख कर ऐसा लगता है जैसे इन दिनों शॉर्ट फिल्मों का मेला सा लगा हुआ है। हालही में ‘घुसपैठ’, ‘डॉटर’ और ‘द कॉमेडियन’ जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं
ऐसे ही NETFLIX भी अपना रोज नया कंटेंट लेकर आ जाता है। अभी हालही में काला पानी रिलीज़ हुई है इस सीरीज में मोना सिंह ने एक डॉक्टर का रोल निभाया है लेकिन यह रोल कुछ ज्यादा लम्बा नहीं है। वह पहले ही एपिसोड में दम तोड़ देती हैं यह एक ऐसी सीरीज है जो किसी का भी दिल दहला देगी। काला पानी पोर्ट ब्लेयर आइलैंड पर है। यह एक ऐसी कहानी है जो भी इस काले पानी को पिता है वह एक-एक कर के मरने लगते हैं। इस वेब सीरीज की कहानी ही कुछ ऐसी है जिसको देख कर भरपूर आंनद आएगा और यह स्टोरी काफी ग्रापिंग है।
अगर नेटफ्लिक्स पर आप कोई ड़रावनी स्टोरी देखना चाहते हैं तो ‘द डेवल ऑन ट्रायल’ देख सकते हैं यह मूवी काफी दिलचस्प है और इसका क्लाइमैक्स कुछ और ही कहता है
इस रेस में डिज्नी प्लस हॉटस्टार भी शामिल है इस पर भीं हालही में एक वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ़ दिल्ली ‘ इस सीरीज में ताहिर राज भशीन ने एक दमदार किरदार निभाया है यह इस रोल में बहुत ही चतुराई दिखा कर पूरी दिल्ली को अपनी मुट्ठी में कर लेता है। यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि कैसे यह दिल्ली पर राज करता है।
हालही में सलमान खान का शो बिग बॉस भी ओंन एयर हो गया है और यह शो TRP के मामले में बहुत से शोज को पीछे छोड़ रहा है इस बार बिग बॉस के घर में एक से बढ़कर एक सदस्य आएं हैं और सब अपना गेम बड़े ही अच्छे से खेलते दिख रहे है।