Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Kajol: काजोल के साथ दुर्गा पूजा में हुआ हादस, स्टेज से अचानक गिरी एक्ट्रेस।

Kajol: काजोल के साथ दुर्गा पूजा में हुआ हादस, स्टेज से अचानक गिरी एक्ट्रेस।
Kajol: काजोल के साथ दुर्गा पूजा में हुआ हादस, स्टेज से अचानक गिरी एक्ट्रेस।

दुर्गा पूजा के पंडाल के स्टेज से अचानक गिरी काजोल दरअलस उनका पूरा ध्यान उनके फ़ोन में था जैसे ही वह स्टेज के किनारे पर गयी तभी उनका पैर स्टेज से फिसल गया।

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हर वर्ष की तरह इस साल भी दुर्गा पूजा में नज़र आयी। अभिनेत्री हर साल की तरह अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ दुर्गा पूजा का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मानती हैं इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सोशल मीडिया पर काजोल का साड़ी वाला लुक खूब वायरल हो रहा है। लेकिन काजोल के साथ यहाँ कुछ ऐसा हो गया जिस की वजह से यह वीडियो वायरल हो रहा है।

पंडाल में एक्ट्रेस के साथ हादसा हो गया, बात कुछ यूँ है कि जब काजोल दुर्गा पूजा के स्टेज पर थी तब उनका सारा ध्यान उनके फ़ोन पर था तभी काजोल स्टेज के किनारे पर आई और अचानक उनका पैर स्टेज से फिसल गया लेकिन निचे खड़े लोगो ने उन्हें एकदम से संभाल लिया इस घटना से अभिनेत्री के पैर में भी चोट आई और उनका फ़ोन भी नीचे गिर गया। काजोल के बेटे भी उन्हें बचाते हुआ नज़र आये।

Related Post