Radhika Madan: जब ट्रोलर्स से परेशान हो गयी थी राधिका मदान, एक्ट्रेस ने किया खुलासा ।
एक्ट्रेस राधिका मदान की आने वाली फिल्म सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ टीज़र जल्द ही रिलीज़ होने वाला है ,इस फिल्म में राधिका सजनी का किरदार निभाती नज़र आएँगी। इस फिल्म को लेकर हो रही बात पर बहुत से खुलासे किये एक्ट्रेस ने।
राधिका मदान अपनी आने वाली फिल्म सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ में सजनी का रोल निभाती नज़र आएँगी। यह फिल्म एक आम सी लड़की की कहानी है। जिसका प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो जाता है और उस वीडियो के बाद सजनी क्या कदम उठती है यह कहानी उसको बताती है। एक्ट्रेस राधिका मदान एक इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर बात करती हैं और अपने सोशल मीडिया पर हो रहे प्रेशर पर भी बात की।
इस फिल्म को करने का मकसद भी बताया। कहा आज के दौर में ऐसी फिल्मों का होना बहुत ही जरूरी है। हर कोई इसे अपनी लाइफ से रेलस्टे कर पायेगा। आज के टाइम में सब लोग सोशल मीडिया पर निर्भर हो गए हैं। अब तो हम सब की पर्सनैलिटी, हमारा विहेवियर या कह लें, वजूद जो है,लेकिन किसी को यह नहीं पता इसका भी बहुत नुकसान होता है और इसका खामियाना भी भुगतना पड़ता है। यह फिल्म भी कुछ इसी के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आएगी। इस फिल्म में सजनी की वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी जाती है जिसके बाद उसकी ज़िन्दगी नर्क हो जाती है। आप जरा सोचिए अगर किसी भी आम लड़की की फोटो ऐसे सोशल मीडिया पर वायरल हो जाये तो उसकी ज़िन्दगी बिलकुल तभा हो जाएगी। मैं चाहती थी कि मैं इस फिल्म के जरिये वैसी लड़कियों की आवाज़ बनु।