Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

सनी देओल बनेगे नितीश तिवारी की रामायण में हनुमान ! महाबली हनुमान बनने के लिए कितनी फीस लेंगे एक्टर


भगवान राम के जीवन पर बनी आदिपुरुष से सबको काफी उम्मीदें थी लेकिन ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष ने सबको निराश कर दिया था फिल्म अपने कई सीन को लेकर काफी विवादों में रही थी खासकर फैंस हनुमान के किरदार से निराश हुए रामायण जैसी फिल्म को अजीब टपोरी भाषा में देख कर लोग काफी भड़क गए थे।

बना रहे हैं नीतेश तिवारी रामायण …

फैंस ने बॉलीवुड वालो से अपील भी की है की रामायण जैसी कहानी का मज़ाक न मनाया जाये इस सब के बाद भी नितीश तिवारी ने रामायण पर फिल्म बनाने की घोषणा की है और अब इसकी पूरी तैयारी भी हो चुकी है। बता दें कि जिस तरफ प्रभास, सैफअली खान, कृति सनोन की फिल्म आदिपुरष को किसी का भी प्यार नहीं मिला और डिजास्टर साबित हुई वही दूसरी तरफ डायरेक्टर नितीश तिवारी ने ठान लिया है कि वह अब बताएँगे की असली रामायण क्या होती है। डायरेक्टर अब अपनी कही गयी बात को असली साबित करने में जुटे हुए हैं।

क्या रामायण में सनी देओल निभाएंगे हनुमान जी का रोल।

रामायण फिल्म में हर एक किरदार को चुनने का काम बहुत ही कठिन होता है जैसे श्री राम ,सीता माता, लक्ष्मण के साथ-साथ हनुमान जी का किरदान का चयन करना बहुत ही कठिन है हम सब जानते हैं कि हनुमान जी वल के देवता मने जाते हैं तो इस किरदार के लिए किसी ऐसे एक्टर को चुनना होगा जो परदे पर भी अपने वल के लिए पहचाना जाता हो ऐसे में हनुमान जी के किरदार निभाने के लिए एक्टर सनी देओल का नाम सामने आरहा है। नितीश तिवारी की भी नज़र सनी देओल पर तिकी हुई है। अभी तक एक्टर सनी देओल अपनी ग़दर 2 की सफलता का जश्न मना रहे हैं और अब रामायण भी सनी को मौका दे रही है ।

11 अगस्त को रिलीज़ हुई अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 ने बॉक्सऑफिस पर बहुत से रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ यह भी साबित कर दिया की आज भी सनी देओल बॉलीवुड के एक्शन हीरो हैं और आज भी सनी अकेले ही फिल्म हिट करवाने का हुनर रखते हैं। ग़दर 2 की सफलता का ही फल है जो नितीश कुमार की फिल्म रामायण का ऑफर मिला है जिसपर सनी देओल विचार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल को रामायण में हनुमान का रोल ऑफर हुआ और इस किरदार के लिए नितीश कुमार ने एक्टर को भारी फीस भी ऑफर की है। डायरेक्टर नितीश की हनुमान जी के लिए पहली पसंद सनी ही हैं।

क्या तारा सिंह ने कर दी है हाँ।

रिपोर्ट्स के अनुसार सनी देओल इस किरदार के लिए अपनी बॉडी में भी काफी बदलाव करेंगे लेकिन अभी भी एक्टर की तरफ से इस बात पर कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के हवाले से कहा गया कि स्क्रीन पर हनुमान जी का रोल प्ले करना कोई आसान बात नहीं है बता दें कि जब तक सनी रामायण कि शूटिंग के दौरान और कोई भी प्रोजेक्ट नहीं लेंगे। वह अपने इस किरार पर पूरा ध्यान देना चाहते है क्योंकि हनुमान जी के किरदार के लिए सनी को बार-बार अपनी बॉडी का आकर बदलना होगा।

सनी के द्वारा हनुमान जी का किरदार निभाना उनके जीवन में जितनी भी सफलता मिली है उसके लिए धन्यवाद देने जैसा होग। नितीश तिवारी ने सनी को 45 करोड़ कि डील दी है। बताया जा रहा है कि सनी देओल साउथ फिल्म के लिए साउथ डायरेक्टर से भी बातचीत कर रहे हैं। खबर है कि सनी ने इस किरदार के लिए 75 करोड़ फीस मांगी गयी है।

बता दें कि नितीश तिवारी कि फिल्म रामायण में श्री राम के किरदार के लिए रणबीर कपूर, और सीता माता के किरदार में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नज़र आ सकती हैं इन सब किरदार के लिए बात चल रही है।

Related Post