जिसका फैंस को था बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार आखिरकार वो पल आ ही गया शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर डंकी फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया है। ये फिल्म राजकुमार हिरानी के निर्देश में बनाई गयी है। इस फिल्म का टीज़र की पहली झलक फैंस को काभी इंप्रेसिव लगी।
ऐसा लगता है कि शाहरुख़ खान 2023 भी अपने ही नाम करा के मानेंगे। ‘पठान’ और ‘जवान’ कि अच्छी सक्सेस के बाद किंग खान की डंकी की भी पहली झलक देखन को मिली है। शाहरुख़ खान की यह फिल्म राजकुमार हिरानी के निर्देशक में बनी है। फिल्म डंकी का टीज़र किंग खान के जन्मदिन पर रिलीज़ किया गया ऐसे में शाहरुख़ खान अपने चाहने वालों के लिए 2 November को डबल सेलिब्रेशन लेकर आये हैं ।
राजकुमार हिरानी की यह फिल्म जादू करने को तैयार है। डंकी फिल्म में चार दोस्तों के कहानी दिखाई गयी है जो चार दोस्त इंग्लैंड जाना का सपना देखते हैं। शाहरुख़ खान इन दोस्तों की विदेश जाने की जिम्मेदारी लेते हैं। यह फिल्म प्यार और दोस्ती को दिखती है। डंकी के टीज़र में बहुत से फनी सीन देखने को मिले है और यह फिल्म काफी कॉर्फूल है।
इस क्रिसमिस किंग खान देंगे ट्रीट
यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज़ की जाएगी साल की शुरुआत पठान और साल के बीच में जवान और आखिर में शाहरुख़ खान डंकी के साथ धूम मचने के लिए तैयार है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान मैन लीड में है और तापसी पन्नू हैं। ऐसा पहली बार है है की फांस इन दोनों सटर्स को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखेंगे। मूवी में दीया मिर्जा, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र सतीश शाह अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ-साथ काजोल और विक्की कौशल भी कैमियो रोल में दिखेंगे।