अगर आपका इस दिवाली कही बाहर जाना का प्लान नहीं है तो अपने घर अपनी फॅमिली के साथ बैठकर देखें यह फिल्में।
दिवाली का त्यौहार हम सब के लिए बहुत ही खास होता है और अपने साथ बहुत सी खुशियां लेकर आता है। ऐसे में आप अगर इस दिवाली के त्यौहार को खास बनाना चाहते हैं और इस फेस्टिवल को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करना चाहिए। दिवाली की पूजा के बाद आप सब परिवार वाले एक साथ मिलके यह फिल्में देख सकते हैं।
कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhi Gham)
कभी ख़ुशी कभी गम फिल्म ऐसी फिल्म है इसे जब भी देखो तो एक अच्छी फील आती है दर्शकों ने इस फिल्म को काफी प्यार दिया था। इस फिल्म में बहुत से दिग्गज एक्टर नज़र आये थे जैसे शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन,करीना कपूर खान। यह फिल्म फॅमिली के लिए प्यार को दर्शाती है।
हम साथ-साथ है (Hum Saath Saath Hain)
सलमान खान की यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है इस फिल्म को परिवार के साथ बैठ कर देख सकते हैं हम साथ-साथ है फिल्म एक परिवार की हेमियत समझाती है की एक परिवार को कैसे मिलकर एक साथ रहना चाहिए।
मोहब्बतें (Mohabbatein)
शाहरुख़ खान और ऐश्वर्या की जोड़ी को फैंस ने बड़े परदे पर खूब प्यार दिया है ऐसे में आप सब भी मोहब्बतें को एक साथ बैठ कर देख सकते है क्योंकि आज की जनरेशन प्यार को इतना महत्व नहीं देती है। यह फिल्म उन लोगो के लिए है जो प्यार की ताकत को नहीं समझते है। इन सब फिल्मों को दिवाली के दिन परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है। इन सब फिल्मों से कुछ न कुछ सिखने को ही मिलता है।