Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Tabu Birthday: 11 साल की उम्र से कि एक्टिंग स्टार्ट, 2 नेशनल अवार्ड किये अपने नाम ,तब्बू ने हिंदी सिनेमा में दी है बहुत सी यादगार फिल्मे !

11 साल की उम्र से कि एक्टिंग स्टार्ट, 2 नेशनल अवार्ड किये अपने नाम ,तब्बू ने हिंदी सिनेमा में दी है बहुत सी यादगार फिल्मे !
11 साल की उम्र से कि एक्टिंग स्टार्ट, 2 नेशनल अवार्ड किये अपने नाम ,तब्बू ने हिंदी सिनेमा में दी है बहुत सी यादगार फिल्मे !

तब्बू हिंदी सिनेमा जगत की बेहतरीन अदाकारा हैं उन्होंने अपने करियर में बहुत सी यादगार फिल्में दी हैं ड्रामा , से लेकर कॉमेडी तक की लिस्ट शामिल हैं आइये इन की कुछ यादगार फिल्मों पर नज़र डालते हैं।

तब्बू 4 नवंबर को अपना बर्थडे बना रही हैं उन्होंने अपने करियर में हिंदी के आलावा तेलगु ,तमिल में भी फिल्में की हैं। तब्बू हैदराबाद के एक मुस्लिम परिवार से हैं। तब्बू की माँ ने उनकी परवरिश एक सिंगल मदर के तौर पर की है। हैदराबाद में ही तब्बू की स्कूलिंग हुई और कॉलेज की पढाई के लिए तब्बू मुंबई आगयीं अभिनेत्री फ़िल्मी परिवार के सम्बन्ध रखती हैं यह शबाना आजमी की रिलेशन में हैं एक्ट्रेस तब्बू ने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म बाजार से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसमे उनकी उम्र केवल 11 साल थी। तब से लेकर अब तक तब्बू का सफर जारी है। उन्होंने अपने करियर में बहुत सी यादगार फिल्में दी हैं।

बिरासत
प्रियदर्शन की फिल्म बिरासत में अनिल कपूर, तब्बू , अमरीश पुरी और पूजा बत्रा थे इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस तब्बू को बेस्ट क्रिस्टिक्स का अवार्ड भी मिला था।

माचिस
माचिस फिल्म गुलज़ार ने डायरेक्ट की थी। इस फिल्म में और भी अन्य कलाकार थे जैसे चंदचूड सिंह ,ओम पुरी और जिमि शेरगिल इस फिल्म के लिए अभिनेत्री तब्बू को नेशनल अवार्ड मिला था।

चांदनी बार

तब्बू के करियर की यह फिल्म भी बेहतरीन फिल्मो में आती है इस फिल्म को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म के लिए तब्बू को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवार्ड मिला था।

बीवी नंबर 1

तब्बू ने केवल सीरियस रोल ही नहीं बल्कि कॉमेडी में भी अच्छी पहचान बनाई है और अपना किरदार निभाते हुए लोगो को खूब हसाया है । इस फिल्म में इनके अलावा सलमान खान, करिश्मा कपूर, अनिलकपुर भी शामिल हैं।

दृश्यम
2016 में आई फिल्म दृश्यम, मलयालम फिल्म का रीमेक है इस फिल्म में तब्बू ,अजय देवगन ,श्रिया सरन है ये फिल्म उस साल की सब से अच्छी फिल्मों में से एक है ।

Related Post