अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने से पहले एक एक्ट्रेस के साथ 5 साल के रिश्ते में थे अभिनेता बॉबी देओल। पिता धर्मेंद्र की वजह से दोनों हुए थे अलग। जब एक्ट्रेस बोली मुझे डर है।
कभी एक रिश्ते में थे नीलम और बॉबी
बॉलीवुड के हैंडसम हंक बॉबी देओल एक हैप्पी मैरिड लाइफ में हैं । बॉबी अपनी पत्नी तान्या के साथ खुशहाल जीवन गुज़र रहे हैं। बता दें की बॉलीवुड के मसूर अभिनेता बॉबी देओल फिल्मों में आने से पहले एक समय था जब एक्ट्रेस नीलम कोठारी के साथ रिश्ते में थे।
दोनों का रिस्ता 5 साल तक चला लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जब दोनों का यह 5 साल का रिश्ता टूट गया। बॉबी देओल और नीलम कोठारी के रिलेशनशिप को लेकर बहुत सी वजह सामने आई है। एक वजह यह भी समाने आई है की धर्मेंद्र के करण बॉबी और नीलम का रिश्ता टुटा था लेकिन एक्ट्रेस नीलम ने खुद अपने और बॉबी देओल के रिश्ते टूटने की वजह दुनिया को बताई।
एक इंटरव्यू के दौरान नीलम कठोरी ने कहा था कि आप सब मेरी बात का यकीन करो कि हमरे रिश्ते के फैसले में हम दोनों की फॅमिली का इसमें कोई रोल नहीं है। आगे कहा कि में अपने करियर को किसी बॉलीवुड हीरो कि पत्नी बनकर ख़त्म नहीं करना चाहती थी। इस विचार ने मुझे इतना ज्यादा परेशान कर दिया था कि वो मुझे सताने लगा था।
एक ऐसे व्यक्ति के साथ जुड़ने का विचार जो फिल्मों कि दुनिया में कदम रख रहा था उस इंसान ने जब तक अपनी शुरुआत भी नहीं कि थी। मुझे बस डर लग रहा था अब में अपने डर को वयां भी नहीं कर सकती हु। बाद में कुछ गलत होने के बारे में कुछ सोच भी नहीं सकती थी। क्योंकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
नीलम कठोरी कि बात करे तो उन्होंने साल 2011 में एक्टर समीर सोनी के साथ शादी कर ली थी। इन दोनों स्टार्स कि एक बेटी भी है और यह दोनों एक खुशहाल जीवन जुज़ार रहे हैं।