गुनगुन गुप्ता ने अपने वायरल वीडियो पर बात करते हुए कहा कि यह वीडियो एडिटेड है और यह केवल व्यू पाने के लिए इसका इस्तमाल किया जा रहा है अपने आने वाले समय में वो इस पर पूरी सफाई देंगी।
इन्फ्लुएंसर गुनगुन गुप्ता का नवंबर के शुरुआती महीने में एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। बता दें कि उस वीडियो में गुनगुन किसी लड़के के साथ वीडियो कॉल पर कपडे उतार कर अपने प्राइवेट पार्ट्स दिखती दिख रही हैं। गुनगुन गुप्ता इस वीडियो पर सफाई देती हुई नज़र आयी। 12 नवंबर को लीक हुई वीडियो को एडिटेड वीडियो बताया है। अपने उस समय को ख़राब बताकर उस वीडियो पर सफाई देने कि भी बात कही।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुनगुन गुप्ता ने दिवाली के दिन इस वीडियो पर सफाई दी थी सफाई देते हुए गुनगुन ने कहा कि अब बस करो आप सब लोग में इतनी मजबूत नहीं हु बताना है सब कुछ बस थोड़ा टाइम लगेगा। जिस ने भी यह वीडियो एडिट कि यह बस व्यूज पाने के लिए ोलर मुझे बदनाम करने के लिए कि गयी है। कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जो किसी कि ज़िन्दगी बर्बाद हो जाये। आप सब को भी किसी को जज करने का मौका चाहिए होता है लेकिन कोई बात नहीं अभी मेरा बुरा वक्त चल रहा है।
यह भी पढ़ें: http://सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पति-पत्नी के रूप में पहली दिवाली मनाते हुए दिखे
इन सब के बाद इन्फ्लुएंसर गुनगुन गुप्ता ने लास्ट में कहा कि जो लोग मुझे चाहते है वो लोग मेरे लिए बहुत खुश होते हैं और में आशा करती हु कि आप सब की दिवाली अच्छी हो।
गुनगुन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं बता दें की इनके इंस्टाग्राम पर 58 लाख फोल्लोवेर्स फॉलोवर्स हैं। इतना ही नहीं गुनगुन गुप्ता के स्नैपचैट पर भी 6 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं और फेसबुक पर भी इनके 2 लाख सरे ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इतना ही नहीं इनके यूट्यूब चैनल को भी 66,000 लोगों ने सब्स्क्राइब कर रखा है। फिलहाल गुनगुन गुप्ता का इंस्टाग्राम पेज बंद है।
बता दें कि गुनगुन गुप्ता को TIK TOK से पहचान मिली थी लेकिन इस चीन के APP को इंडिया में बंद कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियोस बनाना सटार्ट कर दिया था और वो फेमस हो गयी।
केवल 19 साल कि गुनगुन गुप्ता कि जो वीडियो वायरल हो रही है बता जा रहा है वह वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिये बनायीं गयी थी। इस वीडियो में एक फ़ोन नंबर भी दिखाई देता है जो दीपू चावला के नाम से शो हो रहा था। इस वीडियो में गुनगुन गुप्ता अपने प्राइवेट पार्ट्स दिखती नज़र आयी थी और इस वीडियो में एक लड़का एक्सप्रेशन देता हुआ भी नज़र आ रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद खबर आ रही थी कि गुनगुन गुप्ता ने आत्महत्या कर ली है लेकिन यह खबर झूठी है।