Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

64 साल पहले बनी थी क्रिकेट पर पहली फिल्म वर्ल्ड कप फिनाले से पहले देखना न भूले यह फिल्म

64 साल पहले बनी थी क्रिकेट पर पहली फिल्म वर्ल्ड कप फिनाले से पहले देखना न भूले यह फिल्म
64 साल पहले बनी थी क्रिकेट पर पहली फिल्म वर्ल्ड कप फिनाले से पहले देखना न भूले यह फिल्म

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को देखने के लिए फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर है क्योकि क्रिकेट ने सब के सर क्रिकेट का प्यार सवार कर दिया है।

देश भर में सभी लोग 19 नवंबर का इंतज़ार कर रहे हैं जब भारत चैंपियन बन कर भारत का झंडा लहराएगी इस अच्छे वक्त पर हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्म लेकर आये हैं जिन्हे आप वर्लड कप के टाइम देख सकते हैं इन फिल्मों को देख कर आपके अंदर देश भक्त की भावना उठ जाएगी।

लव मेर्रिज
क्रिकेट पर बेस्ड पहली फिल्म लव मेर्रिज बनी थी यह फिल्म लगभग 64 साल पहले बनी थी इस फिल्म में मैन हीरो सुपरस्टार देव आनंद थे यह फिल्म 1959 में आई थी इन्होने फिल्म में एक क्रिकेटर का रोले प्ले किया था सब से पहली क्रिकेट फिल्म को सुबोध मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था।

लगन 2001
आमिर खान की फिल्म लगन क्रिकेट पर बेस्ड है और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर मेसे एक है आमिर खान की इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी चुना गया था इस फिल्म में भारतीय को संगर्ष करते हुए दिखाया गया है। यह फिल्म आज भी लोगो के दिल में बसी हुई है।

इकवाल

क्रिकेट पर आधारित फिल्म इकवाल में नागेश कुकुनूर · सुभाष घई · नसीरुद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड, श्रेयास तलपडे, यतिन कार्येकर, ज्योति जोशी,. इस फिल्म में श्रेयास तलपडे नसीरुद्दीन शाह मैन रोले में थे फिल्म की कहानी एक गूंगे बेहरे इंसान पर बेस्ड है जो भारतीय टीम के साथ खेलना के लिए जूनिनी होता है

MS धोनी थे द अनटोल्ड स्टोरी

यह फिल्म इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बेस्ड है इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत में लीड में नज़र आये थे इस फिल्म के साथ फिल्म के गन्ने भी मसूर गए थे और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी इस फिल्म में सुशांत सिंह में बखूभी रोले प्ले किया था।

Related Post