एनिमल फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर एक ऐसा रोल प्ले करते नज़र आरहे है जिसमे वो कभी नहीं दिखाई दिए इस फिल्म में बहुत सरे एक्शन सीन के अलावा और भी अच्छे सीन है जिनको लेकर सोशल मीडिया पर इस फिल्म का बज बना हुआ है।
रणबीर की फिल्म एनिमल का क्रेज लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है यह एक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म के लिए फैंस के दिल में ऐसी दीवानगी देखने को मिली है फैंस ने सिनेमाघर में फटाके फोड़ कर जश्न मनाया। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म सब की पसंदीदा फिल्म में शुमार हो गयी है। एनिमल केवल भारत में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। रणबीर की फिल्म एनिमल ने पहले ही दिन 100 करोड़ की एंट्री मरी है। वही इस फिल्म को ऑट्रेलिया में भी खूब पसंद किया जारहा है।
ए सर्टिफिकेट से से नवाजी गयी एनिमल फिल्म में बॉबी देओल और रणबीर कपूर के बाहर से दमदार एक्शन सीन हैं। जिसने फँन्स का फिल्म देखने पर मजबूर कर दिया है और फैंस का समां बंधे रखा है। इसके अलावा फिल्म के साउंड ट्रैक भी वजह है जिससे यह फिल्म चर्चा में बानी हुई है फिल्म ट्रैकर सैकनिल्क ने ऑस्ट्रेलिया में हुई ‘एनिमल’ की दमदार कमाई की जानकारी दी है। फिल्म विदेशों में भी अपना जलवा बनाये हुए है।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने A$702K (5,84,34,612 INR) की कमाई की है। यह अकड़ा अब तक की कमाई करने वाली फिल्मों में सब से बड़ा अकड़ा है। एनिमल फिल्म में रणबीर का लुक एक रफ एंड टफ़ है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इनके अलावा बूबी देओल इस फिल्म में एक विल्लन का रोल निभा रहे है जो बलवीर सिंह और उनसे परिवार की रातों की नींद उड़ा देते हैं। फिल्म में दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त एक्शन सीन है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का एक सीन बहुत ज्यादा वायरल हुए है जिसमे रणबीर कपूर और बॉबी देओल शर्ट लेस्स होकर फाइट करते हैं इस फिल्म में इनके अलावा रश्मिका मंदाना के साथ उनकी केमेस्ट्री और रणबीर-तृप्ति के इंटीमेट सीन भी एक वजह है कि फैंस फिल्म देखने के इच्छुक हैं।