Dunki First Review Out: शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी आज दुनिया भर में रिलीज़ हो गयी है। वही इस फिल्म का फर्स्ट डे फोर्ट्स शो देखने वाले फैंस ने इसका रिव्यु शेयर करना भी ज़रूर कर दिया है।
Dunki First Review Out: शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी अब आख़िरकार सिनेमाघर में लग गयी है और ये फिल्म दिनिया भर में फैंस को काफी पसंद आ रही है इस मूवी की फैंस काफी सरना कर रहे हैं इस मूवी का एक शो नूज़ीलैण्ड में भी रिलीज़ हुआ है अलग अलग लोग अपना रिव्यु एक्स हैंडल पर शेयर कर रहे हैं
सोशल मीडिया पर फैंस ने शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी की आउटस्टैंडिंग देशभक्ति की मूवी बनाने के लिए राजकुमार हिरानी और शाहरुख़ खान की खूब सरना की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म विक्की कौशल का किरदार देख कर आप सब लोग इमोशनल हो जायेंगे। फिल्म डंकी में एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी अहम रोल निभा रही हैं।
न्यूजीलैंड से दर्शक ने शेयर किया डंकी का फर्स्ट रिव्यू
न्यूजीलैंड से एक दर्शक ने फिल्म डंकी का फर्स्ट हाफ देखने के बाद रिव्यू शेयर किया और कहा डंकी एक भावात्मक रोलर कोस्टर है. आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं, विक्कीकौशल को याद किया जाएगा और हां ‘हार्डी नमूना नहीं हैं’ – वह किंग खान हैं. घर की याद आ रही है.। जिसके बाद उस दर्शक ने एक वीडियो शेयर किया जिसमे उन्होंने शाहरुख़ खान कि पुराणी छवि को वापिस लाने के लिए राजकुमार हिरानी का शुक्रियाअदा किया और सभी से फिल्म देखने को कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि डंकी एक भावात्मक फिल्म के तौर पर हमेशा बनी रहेगी। डायरेक्टर के तौर पर कोई भी राजकुमार हिरानी से अच्छा इस मूवी को दिखा सकता था।
एक यूजर ने डंकी कि स्क्रिप्ट को बताया शानदार
फिल्म डंकी देखने वालों ने फिल्म फिल्म का रिव्यु शेयर किया है और लिखा है “राजकुमार हिरानी ने इसे फिर से किया है. स्क्रिप्ट लाजवाब है, अभिनय बेहतरीन है, और फिल्म हमेशा हिंदी सिनेमा के रत्नों में शुमार रहेगी. निर्देशन की दृष्टि से मुझे नहीं लगता कि राज कुमार हिरानी से बेहतर कोई कर सकता है. ”
बता दें कि फिल्म डंकी को यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है और इस फिल्म कि टाइमिंग 2 घंटे 41 मिनट है। यह फिल्म दोस्तों कि इमोशनल जर्नी को दर्शाती है। ।