Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Upcoming Popular Web Series: Panchayat 3 इंतज़ार हुआ ख़त्म, इस दिन मिलेगा फुलटॉस मजा

Panchayat season 3

Amazon prime video की पॉपुलर वेब सीरीज Panchayat को भला कौन नहीं जानता है। अब तक जितेंद्र कुमार स्टारर ये सीरीज फैंस का जमकर मनोरंजन करती नजर आई है और फैंस इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पहले दो सीजन की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स तीसरा पार्ट यानी Panchayat Season 3 लेकर आ रहे हैं। ये सीजन 15 जनवरी 2024 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगा।

कुछ दिनों पहले सीरीज के मेकर्स की तरफ से पंचायत सीजन 3 के कुछ पोस्टर रिलीज किए गए थे। इस पोस्टर में वेब सीरीज के एक्टर जितेंद्र कुमार यानी सचिव जी कंधे पर बैग टांग कर बाइक पर जाते दिख रहे हैं, जबकि दूसरी पोस्टर में पंचायत 2 के कैरेक्टर भूषण यानी बनराकस (दुर्गेश कुमार), विनोद (अशोक पाठक) और प्रह्ललाद (फैसल मलिक) एक साथ नजर आ रहे हैं।

पंचायत वेब सीरीज का पहला सीज़न साल 2020 में अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुआ था। इसके दो साल बाद 2022 में इस वेब सीरीज का दूसरा पार्ट आया जो फैंस को पहले सीजन से ज्यादा पसंद आया। ऐसे में अब फैंस पंचायत 3 के रिलीज के लिए बेकरार हैं। ऐये सीजन 15 जनवरी 2024 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगा।

ये भी पढ़ें – https://cinedarshan.com/bollywood-news/nikita-sharma-is-looking-very-beautiful-in-her-latest-bikini-pictures-see-her-pictures/

सीजन 3 का फैंस इसलिए भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं वो उन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं जो अधूरे रह गए थे. सबसे बड़ा सवाल ये कि विधायक जी की नाराजगी का सचिव जी पर क्या असर पड़ेगा, उप-प्रधान के बेटे की मौत हो चुकी है और अब वो इस दुख से कैसे निपटेगा. क्या रिंकू और सचिव जी की शादी हो पाएगी?

Related Post