बॉलीवुड के फेमस अभिनेता जीतेंद्र की बेटी प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी पत्नी शोभा कपूर मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल एकता और उनकी मां के खिलाफ POSCO के तहत मामला दर्ज कराया गया है। मामला ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ की चर्चित वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 से जुड़ा है। एकता कपूर एक तरफ छोटे पर्दे पर संस्कारी बहुओं वाले सीरियल बनाने के लिए मशहूर हैं तो वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वह बोल्ड वेब सीरीज के लिए भी खूब चर्चा में रहती हैं। हालांकि अब एकता कपूर का नाम एक बेहद बुरे केस से जुड़ गया है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की मालकिन एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई के MHB पुलिस स्टेशन में सेक्शन 295-A, आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट के सेक्शंस 13 और 15 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत साल 2021 में रिलीज हुए गंदी बात सीजन के कुछ आपत्तिजनक सीन्स के लिए की गई है।
‘गंदी बात’ के सीजन 6 के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाने का आरोप लगाया गया है। इसी को लेकर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ POSCO में मामला दर्ज कराया गया है।
शिकायत में लिखा गया है कि फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच ‘ऑल्ट बालाजी’ पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन दिखाए गए हैं। हालांकि ये विवादित एपिसोड इस ऐप पर फिलहाल स्ट्रीम नहीं हो रहा है।
शिकायतकर्ता ने जो शिकायत दायर कराई है उसके मुताबिक वेब सीरीज ‘गंदी बात सीजन 6’ में सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का अपमान किया गया है। इसकी वजह से शिकायतकर्ता की भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही इस सीरीज के एक एपिसोड में POCSO के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ सीन भी दिखाए गए हैं।