Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Rashmika Mandana Deepfake Video: रश्मिका मंदना के डीपफेक वीडियो से हुआ बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला।

Rashmika Mandana Deepfake Video: रश्मिका मंदना के डीपफेक वीडियो से हुआ बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला।
Rashmika Mandana Deepfake Video: रश्मिका मंदना के डीपफेक वीडियो से हुआ बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला।

रश्मिका मंदना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे डीपफेक वीडियो कहते हैं डीपफेक वीडियो एक पूरा कांसेप्ट है जो फिल्मो में काफी यूज़ किया जाता है डीपफेक वीडियो के जरिये किसी के वीडियो पर आपकी सकल लगाई जाती है या आपकी वीडियो पर किसी और का चेरा यूज़ होता है इसमें बोलता कोई और है और आवाज़ किसी और की आती है। यह बहुत ही खतरनाक होता है क्योंकि सब इसको असली ही समझेंगे।

डीपफेक वीडियो बहुत ही चर्चा में बना हुआ है इसी पर रश्मिका मंदना का वीडियो वायरल हो रहा है एक वीडियो जो किसी और की थी जिसमे रश्मिका मंदना का चेहरा लगा हुआ है। इस नकली वीडियो के वायरल होते ही डीपफेक चर्चा में आ गया है। इस डीपफेक कि वीडियो को देख कर साफ पता चल रहा है कि यह रश्मिका मंदना नहीं है लेकिन और दूसरी वीडियोस को देख कर यह मालूम होना बहुत ही मुश्किल है।

यह भी पढ़े : Alia Bhatt: बर्ताब के लिए ट्रोल हुए रणबीर कपूर, आलिया ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब।

यह कोई नहीं चीज नहीं है लेकिन पिछले कुछ सालो से कई लोगो का काफी नुकसान किया गया है। यह सब इसलिए है क्योंकि अब AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ) का टूल इजी हो गया है। डीपफेक वीडियो बनाने के लिए AI टूल का इस्तमाल किया जाता है। डीपफेक वीडियो से लोगो को ब्लैकमेल भी किया जाता है।

रश्मिका मंदना की जो वीडियो वायरल हो रही है उसके राइट तरफ रियल स्क्रीनशॉट है वही उसके लेफ्ट साइड नकली स्क्रीनशॉट है। इस वीडियो में फेस को इस तरह एडिट किया जाता है जैसे बिल्कुल असली हो। लेकिन इस वीडियो की लिपसिंक अलग है इसलिए यह साफ पता लगाया जा सकता है की ये वीडियो नकली है।

कई सरकारी अफसरों ने X पर इस डीपफेक से लड़ने के लिए सिस्टम बनके के लिए कहा है। सरकार ने भी कहा है इस डीपफेक से लड़ने की तैयारी की जा रही है और हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Deepfake क्या है

जब हमें किसी की डीपफेक वीडियो बनानी होती है तो उस मनुष्य की असली फोटो को डीपफेक बनाने वाले टूल में डाला जाता है यहाँ एनकोडर और डिकोडर है का यूज़ किया जाता है। AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ) फोटोज और वीडियोस को अनालइज करता है.

Related Post