Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Alia Bhatt: आलिया और रणबीर कपूर के रिश्ते में हो रही है अनबन, आलिया ने शादी की खटपट पर तोड़ी चुप्पी !

Alia Bhatt: आलिया और रणबीर कपूर के रिश्ते में हो रही है अनबन, आलिया ने शादी की खटपट पर तोड़ी चुप्पी !
Alia Bhatt: आलिया और रणबीर कपूर के रिश्ते में हो रही है अनबन, आलिया ने शादी की खटपट पर तोड़ी चुप्पी !

हलही में आलिया भट्ट कॉफी विथ करण में आई थी और वहां आलिया ने अपने रिश्ते को लेकर बात कही, अपने और रणबीर के रिश्ते में हो रही खटपट को लेकर चुप्पी तोड़ी।

आलिया भट अभी हालही में करण के शो में पहुंची और वहां पर अभिनेत्री ने खुल कर बात की और अपनी शादी को लेकर बहुत से राज़ खोले। करण जौहर ने एक्ट्रेस आलिया के साथ रेपिड फायर राउंड खेला और रेपिड फायर में उनसे बहुत से सवाल पूछे गए जैसे करण ने उनसे उनकी सब से बड़ी ग़लतफहमी बताने के लिए कहा यहाँ पर एक्ट्रेस ने फैट सर्जरी और शादी में चल रही खटपट पर बात की।
इस पर आलिया भट्ट कहती है कि यह इंटरनेट का दौर है और यहाँ कभी मेरी फैट सर्जरी होती है और किसी दिन कहा जाता है कि मैंने गोरे होने कि सर्जरी करवाई है। यह भी कहा गया कि मेरी शादी में भी खटपट चल रही है और इस को लेकर आलिया ने कहा गलतफहमिया ,गलतफहमिया ही होती हैं इसलिए में कभी भी इन्हे लेकर परेशान नहीं होती।

यह भी पढ़ें: Varanasi: माथे पर त्रिपुंड, गुलाबी सूट, बनारस के रंग में रंगी सनी लिओनी !

आलिया की बातों से साफ पता चलता है उनकी और रणबीर की शादी में कोई खटपट नहीं चल रही है दोनों नापनी शादी में बेहद खुस है और दोनों एक बेटी के माता-पिता भी हैं। आलिया ने करण के शो में रणबीर को टॉक्सिक कही गयी बात पर भी रियेक्ट किया। और कहा की वो टॉक्सिक नहीं है बस मेरे पूरे अपोजिट हैं। करण ने आलिया से यह भी पूछा की वह रणबीर पर शक करती हैं तो उन्होंने कहा बस जब रणबीर दूसरी एक्ट्रेस के साथ काम करते हैं तो थोड़ा इनसिक्योर फील करती हैं। करण की बातों पर आलिया ने छी-छी करते हुए जवाब दिया इन बातों का कोई मतलब नहीं है बस ये गॉशिप होती हैं।

Related Post