आलिया भट्ट ने पति रणबीर को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमे उनकी लव लाइफ से लेकर शादी तक की फोटो हैं। आलिया भट्ट ने पहली फोटो रणबीर को किश करते हुए शेयर की है। इसके बाद उन्होंने और भी बहुत पिक्चर शेयर की।
रणबीर कपूर अपना बर्थडे 28 सितंबर को सेलिब्रेट कर रहे हैं इसी दौरान रणबीर की फिल्म टॉक ऑफ द टाउन का टीज़र भी रिलीज़ किया जायेगा। रणबीर के लिए आज का दिन रहेगा बेहद खास इसके अलावा उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने लिखा बेहद ही खूबसूरत कैप्शन और आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर का सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट होने का राज भी बता दिया है। ये तो कोई कह नहीं सकता की उन्होंने ये बात जानबूझकर कही या जानकर, पर रणबीर के फैंस के लिए इंस्टाग्राम होने का राज़ खोल दिया है।
आलिया ने किया रणबीर के लिए बर्थडे पोस्ट
रणबीर कपूर के बर्थडे पर आलिया भट्ट ने बर्थडे विश करते हुए तस्वीर की एक सीरीज शेयर की ,आलिया भट्ट ने सबसे पहली फोटो रणबीर के साथ किश करते हुए पोस्ट की और दूसरी फोटो स्टेडियम ने मैच देखते हुए शेयर की वही आलिया ने एक फोटो दूल्हा दुल्हन बने हुए शेयर की है।
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के लिए आलिया ने बर्थडे विश के साथ शेयर की इंस्टाग्राम पर तस्वीर लेकिन इनसे ज्यादा आलिया के प्यार भरे कैप्शन ने सब का ध्यान अपनी तरफ खींचा जिसमे लिखा हुआ था my love.. my best friend.. my happiest place.. और लिखा आप ने मेरी ज़िन्दगी को मैजिकल बना दिया।