Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

आयशा श्रॉफ ने किया दावा कि कैटरीना कैफ भारतीय नहीं हैं?

xr:d:DAF-a9zX9_o:13,j:4851923187626780888,t:24030306

बात साल 2011 की है। जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने मुंबई मिरर में एस सनसनीखेज़ इंटरव्यू दिया। उस इंटरव्यू में आयशा श्रॉफ ने दावा किया कि कैटरीना कैफ भारतीय नहीं हैं। ना ही उनके पिता कभी भारतीय थे। आयशा के मुताबिक, जब बूम फिल्म से कैटरीना बॉलीवुड में एंट्री ले रही थी तब उनके नाम को इंडियन टच देने के लिए कैफ टाइटल जोड़ा गया था। आयशा के मुताबिक, उन्होंने व उनकी टीम ने कैटरीना टरकोट्टी को कैटरीना कैफ बनाया था।

कैटरीना के पिता कोई कश्मीरी नहीं हैं। उनको पहले कैटरीना काज़ी नाम दिया गया था। लेकिन काज़ी कुछ ज़्यादा ही रिलीजस साउंड हो रहा था तो उस वक्त के लोकप्रिय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का टाइटल कैफ कैटरीना के नाम के साथ जोड़ दिया गया। और कैटरीना टरकोट्टी बन गई कैटरीना कैफ। आयशा श्रॉफ के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कैटरीना ने सिर्फ इतना ही कहा था उन्हें आयशा की बातों से दुख पहुंचा है। आयशा ही कैटरीना की पहली फिल्म बूम की प्रोड्यूसर थी।

वैसे, ये बात सच है कि फिल्मों में एंट्री लेने से पहले कैटरीना अपनी मां सुज़ैन टरकोट्टी का सरनेम ही इस्तेमाल करती थी। लेकिन आयशा श्रॉफ का कैटरीना के बारे में किया गया दावा इसलिए गलत लगता है क्योंकि इंटरनेट पर एक तस्वीर है जिसमें कैटरीना की मां अपने बच्चों संग एक भारतीय जैसे दिखने वाले, खासकर कश्मीरी जैसे दिखने वाले शख्स के साथ बैठी है। तस्वीर देखकर यही लगता है कि वो एक फैमिली फोटो है। कैटरीना के मुताबिक, उनके पिता का नाम भी मोहम्मद कैफ ही था।

आज कैटरीना का जन्मदिन जन्मदिन है। 16 जुलाई 1983 को ब्रिटिश हॉन्ग कॉन्ग में कैटरीना कैफ का जन्म हुआ था। कैटरीना की मां सुज़ैन टरकोट्टी हॉन्ग कॉन्ग में कार्यरत थी। वो वकालत करती थी और सोशल संस्थाओं से भी जुड़ी हुई थी। कैटरीना छोटी ही थी जब इनके माता-पिता तलाक लेकर अलग हो गए। तलाक के बाद इनके पिता इंग्लैंड से अमेरिका शिफ्ट हो गए। कैटरीना ने एक दफा कहा था कि वो अपने पिता से कभी-कभार बात किया करती थी।

कैटरीना की मां ने दो शादियां की थी। कैटरीना की तीन सौतेली बहने हैं। जिनमें से एक एडल्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। और अब वयस्क फिल्मों में काम करने वाली उनकी बहन वो काम छोड़कर इंग्लैंड के किसी स्कूल में टीचर बन गई हैं। और उनकी शादी भी हो चुकी है।

Related Post