बिग बॉस के घर के अंदर आए कपल विक्की जैन और अंकिता लोखंडे आये दिन एक दूसरे से झगड़ा करते दिखाई देते हैं।।।
इन दिनों अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस के घर में नज़र आ रहे हैं इन दोनों को बिग बॉस के घर में एक साथ देखकर इनके फैंस बहुत खुस हुए हैं बता दें की इस रियलिटी शो में कपल एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते ही नज़रआते हैं। हमेशा इन दोनों को एक दूसरे से शिकायत करते हुए ही देखा जा रहा है। फैंस को देखने से लगता है कि इस कपल के रिश्ते में अब खटास आ चुकी है।
अंकिता और विक्की एक दूसरे से ठीक से बात भी नहीं करते हैं बता दें कि विक्की जैन अंकिता पर हमेशा चीखते रहते हैं और खूब शिकायत रहती हैं उनको अंकिता लोखंडे से, एक्ट्रेस खुद इस चीज़ को महसूस करती हैं कि उनके पति विक्की जैन दूसरे सदस्यों के साथ मिलकर रहते हैं और उनको अंकिता गलत ही लगती हैं।
बता दें कि हालही के एपिसोड में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे आपस में बात कर रहे होते है उस दौरान विक्की अंकिता से कहते हैं कि तुमने आज तक मुझे कुछ नहीं दिया और न ही कुछ खुशी दी है अब इस शो में मुझे कम-से-कम चैन से रह तो लेने दे। ऐसे में विक्की का यह वर्ताव अंकिता के फैंस को पसंद नहीं आया है। इतना ही नहीं इस बात को लेकर सलमान खान ने भी वीकेंड के वार पर विक्की की क्लास लगायी।