Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Bigg Boss 17: हर मर्द आपके जैसा नहीं होता… अंकिता के पति पर चिल्लाई ऐश्वर्या, बताया शादी से पीड़ित !

Bigg Boss 17: हर मर्द आपके जैसा नहीं होता… अंकिता के पति पर चिल्लाई ऐश्वर्या, बताया शादी से पीड़ित !
Bigg Boss 17: हर मर्द आपके जैसा नहीं होता… अंकिता के पति पर चिल्लाई ऐश्वर्या, बताया शादी से पीड़ित !

टेलीविज़न के सब से बड़े शो के तीसरे हफ्ता का आगाज बड़ा ही दमदार होने वाला है। इस एपिसोड में ऐश्वर्या और विक्की के बीच गर्मागर्मी होती है और इस बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने अंकिता और विक्की की शादी को लेकर भी कमेंट किया।

यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है। वीडियो में दिखाया गया था की सब घर के स्दस्य गार्डन में बैठे हुए चिल कर रहे हैं इसी दौरान विक्की ऐश्वर्य के पति निल से पूछते हैं कि- तूने गलती से डेटिंग के टाइम पर ऐश्वर्या को क्यूट बोल दिया था क्या इसके जवाब में निल कहते हैं कि डेटिंग के लिए ही नहीं बल्कि सीधा शादी के लिया पूछा था। अभिनेता निल ने इस बात को बहुत नॉर्मली लिया था लेकिन इस बात को सुनकर ऐश्वर्या का पारा हाई हो गया था।
गुस्से से तिलमिलाकर ऐश्वर्या ने विक्की कि इस बात को लेकर जम कर क्लास लगाई। वह कहती हैं कि पहले अपने रिश्ते संभालों उसके बाद दूसरों के रिश्तों पर टिप्पणी करने की कोई ज़रुरत नहीं है। मेरी लाइफ पर नहीं कर सकते और मेरे पति की लाइफ पर कोई पंचायत नहीं कर सकते हैं। बता दे कि इस दौरान ऐश्वर्या को ज्यादा गुस्सा आगया और दोनों में झगड़ा स्टार्ट हो गया था और कहा जो आपको उनकी लाइफ पर बोलने का हक़ दे रहे है उनको बोलो।

ऐश्वर्या ने विक्की पर चिलाते हुए कहा खुद पीड़ित हैं अपनी शादी से और दूसरों को कमेंट कर रहे हैं। हर मर्द आपके जैसा नहीं होता है।

ऐश्वर्या और विक्की की यह लड़ाई इस गेम को और भी इंट्रेस्टिंग बनती है इस झगडे के बाद इस एपिसोड को देखने के लिए फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Related Post