Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Bigg Boss: बिग बॉस ने बदली अपनी चाल, घर में अब आएंगे 1 नहीं 5 यूट्यूबर्स, टूटेंगे सरे रिकॉर्ड ?

Bigg Boss: बिग बॉस ने बदली अपनी चाल, घर में अब आएंगे 1 नहीं 5 यूट्यूबर्स, टूटेंगे सरे रिकॉर्ड ?
Bigg Boss: बिग बॉस ने बदली अपनी चाल, घर में अब आएंगे 1 नहीं 5 यूट्यूबर्स, टूटेंगे सरे रिकॉर्ड ?

भरतीय यूट्यूबर्स अरमान मालिक और उनकी पत्नी को सलमान खान के शो बिग बॉस में आने का मौका मिला अरमान मलिन की दो पत्निया है और उन्होंने दो शादी की हुई है इनकी एक पत्नी का नाम पायल मालिक और दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक है यह आये दिन यूट्यूब पर ट्रोल होते रहतें हैं

रियलिटी शो बिग बॉस की आज कल बहुत ही ज्यादा चर्चा बनी हुई है जब से शो स्टार्ट होने की खबर आती है तब से ही लोग बेताब रहते है। सलमान खान के शो में इस बार यूट्यूबर्स,कपल , और सिंगल भी नज़र आएंगे इस बार देखने से लगता है की TRP सरे रिकॉर्ड तोड़ेगी। बिग बोस सीजन 17 में यूट्यूबर्स, का तड़का लगेगा

इस बार आएंगे बिग बोस में यूट्यूबर्स

बिग बॉस 17 में इस बार यूट्यूबर्स की एंट्री होने वाली है। बता दें कि इस बार अरमान मालिक को उनकी पत्नी पायल मालिक के साथ आने का मौका मिला यूट्यूबर्स अलमान मालिक और पायल मालिक साथ में यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं। अरमान मालिक ने दो शादियां की है यह इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर आये दिन ट्रोल होते रहते है इनके अलावा बिग बॉस के घर में एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा नज़र आएगी एल्विश यादव जब बिग बॉस OTT में थे तब उन्होंने कीर्ति के साथ अपने रिश्ते का जिक्र भी किया था।

टॉप टेन यूट्यूबर्स में आने वाले हर्ष बेनीबाल जो की फनी वीडियोस बनाने के लिए फेमस है वह भी इस बार बिग बॉस में दस्तक देंगे। हर्ष बेनीबाल ने यूट्यूब से बहुत नाम कमाया है और इनके यूट्यूब पर 15 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सनी आर्य यूट्यूब पर प्रैंक वीडियो बनाते है जो लोगों को बहुत पसंद आती हैं इनके यूट्यूब चैनल का नाम THEHLKA PRANK है , जिसपर इनके 3.71 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इन सब को एक साथ एक ही प्लेटफार्म पर देखना सब के लिए बहुत ही दिलचस्प होने वाला है।

Related Post