Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Salaar Vs Danki Advance Booking: Prabhas की फिल्म सालार ने बिगाड़ा Shah Rukh की फिल्म डंकी का खेल, एडवांस बुकिंग में डंकी से इतनी आगे चल रही है फिल्म सालार !

Salaar Vs Danki Advance Booking: प्रभास की फिल्म सालार ने बिगाड़ा शाहरुख़ की फिल्म डंकी का खेल, एडवांस बुकिंग में डंकी से इतनी आगे चल रही है फिल्म सालार !
Salaar Vs Danki Advance Booking: प्रभास की फिल्म सालार ने बिगाड़ा शाहरुख़ की फिल्म डंकी का खेल, एडवांस बुकिंग में डंकी से इतनी आगे चल रही है फिल्म सालार !

Salaar Vs Danki Advance Booking: प्रभास की फिल्म सालार ने एडवांस बुकिंग में शाहरुख़ खान की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है सालार ने डंकी के मुताबिक दुगनी कमाई की है ।

Salaar Vs Danki Advance साल 2023 की सब से बड़ी फिल्म आने के इंतज़ार की घड़ियाँ अब खत्म हो गयी हैं किंग खान ऑफ़ बॉलीवुड की फॅमिली ड्रामा फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है वही दूसरी तरफ बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म सालार 22 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है अब बीएस देखना यह है की कौन सी फिल्म बॉक्सऑफिस पर अपना जादू बिखेरेगी। दोनों स्टार्स की फिल्म रिलीज़ होने के लिए इनके दोनों के फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसी के चलते दोनों की फिल्म के टिकट भी धड़ाधड़ सेल हो रहे हैं लेकिन साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार ने बुधवार यानि आज SRK की फिल्म डंकी को सेल कर दिया है और डंकी का सारा खेल बिगड़ दिया है। आइये आपको बताते है किसने कितनी कमाई की है।

प्रभास की सालार ने डंकी को छोड़ा पीछे

किंग खान पठान और जवान के बाद इस साल की तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के लिए तैयार हैं पर वही बैक तो बैक तीन फिल्म फ्लॉप देने के बाद प्रभास अपनी आने वाली फिल्म सालार से आस लगे हुए बैठे हैं। दोनों स्टार्स की फिल्म को लेकर इन दोनों के फैंस कभी उत्सुक हैं लेकिन प्रभास की फिल्म सालार ने बुधवार को शाहरुख़ की फिल्म डंकी को ऑनलाइन बोक्किंग में बड़ा झटका दिया है।

यह भी पढ़ें: फाइटर टीज़र का उनवेल, रोमांचकारी पहली नज़र में ऋतिक, दीपिका बादलों में दुश्मनों का पीछा कर रहे हैं –

किंग खान की फिल्म डंकी के अभी तक 3 लाख 83 हजार 898 टिकटों की सेल हुई है।
जिसमे डंकी फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 10.92 करोड़ का कलेक्शन किया है।
वहीं सालार ने एडवांस बुकिंग में डंकी से काफी आगे पहुंच गयी गयी है। सालार के अभी तक 7 लाख 73 हजार 439 टिकट की सेल की है।
इसके बाद सालार ने एडवांस बुकिंग में अब तक 16.92 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

शाहरुख़ की फिल्म डंकी में रोड़ा बन रही है सालार !

सालार ने डंकी के मुताबिक कभी बढ़त कर ली है नहीं इस गुरुवार को डंकी रिलीज़ हो रही है ऐसे में शाहरुख़ खान की फिल्म के लिए अब आज का टाइम है जिसमे वो एडवांस बुकिंग कर सकती है। वही सालार फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है तो इस फिल्म के पास दो दिन का टाइम है जिसमे वो एडवांस बुकिंग कर सकती है। इस टाइम में सालार कभी अच्छा कलेक्शन कर सकती है।

अब यह देखना है की क्या फिल्म सालार शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी का खेल बिगड़ेगी ।

Related Post