Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Bollywood: सलमान खान की भांजी क्यों रहती है लाइमलाइट से दूर, कहा फॅमिली से लगता है डर !

Bollywood: सलमान खान की भांजी क्यों रहती है लाइमलाइट से दूर, कहा फॅमिली से लगता है डर !
Bollywood: सलमान खान की भांजी क्यों रहती है लाइमलाइट से दूर, कहा फॅमिली से लगता है डर !

अलीजेह ने किये बहुत से खुलासे उन्होंने बताया कि उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना ही अच्छा लगता है और कहा कि उन्हें फमी;लय से डर लगता है।

अलीजेह का फिल्म डेब्यू

सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री फेरी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। अलीजेह उन स्टार किड में से हैं जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। अलीजेह से जब पूछा गया कि वह मीडिया को जिम ,रेस्ट्रोरेंट, और एयरपोर्ट के बहार बुलाकर फोटो क्यों क्लिक नहीं कराती हैं। इन सवालों का जवाब देते हुए अलीजेह ने कहा कि यह एक पर्सनल चॉइस है अभी ऑडियंस का फोकस अच्छी फिल्मो पर है ना की स्टार किड्स पर। जब आगे अलीजेह से पूछा गया की सुपरस्टार सलमान खान की भांजी होने का प्रेशर फील होता है तो उन्हें कहा कि पहले तो कुछ फील नहीं होता था हाँ जब से हम साथ में फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं तब से प्रेशर फील होता है क्योंकि हमारी फॅमिली में सब के सब सेल्फ मेड हैं। मेरे नाना सलीम खान और मामा सलमान अरबाज ,सोहिल खान सब ने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है।

लाइमलाइट में ना आने की वजह उन्होंने यह बताते हुए कहा कि जब लोग सेलेब्स को सोशल मीडिया या बड़े परदे पर पसंदीदा एक्टर को देखते हैं तो उन्हें लगता है की वह हर रोज इतने ही सुंदर लगते है पर ऐसा नहीं होता है। मुझे नहीं लगता की लोग जिम जाते हुए इतने सुंदर कैसे दिख रहे होते हैं क्योंकि में जिम जाने के लिए अपना कंफर्ट देख कर चलती हु। जब में शूट कर रही होती हु तब तो ठीक है लेकिन जब में काम नहीं कर रही होती क्योंकि मुझे मेकउप करना पसंद नहीं है। अब मैंने फिल्म कि वजह से सब से मिलना शरू कर दिया है लेकिन मुझे इस चीज की कोई लत नहीं है।

बता दें कि अलीजेह 23 साल की है और ये सलमान खान कि बड़ी पेह की बेटी हैं बॉलीवुड में आने से पहले सलमान खान उन्हें बी यू रहने की राय दे चुके हैं।

Related Post