Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

Deepika Padukone: छाया सोशल मीडिया दीपिका पादुकोण का विंटर लुक,जीता लुक से फैंस का दिल।

Deepika Padukone: छाया सोशल मीडिया दीपिका पादुकोण का विंटर लुक,जीता लुक से फैंस का दिल।
Deepika Padukone: छाया सोशल मीडिया दीपिका पादुकोण का विंटर लुक,जीता लुक से फैंस का दिल।

दीपिका को बुद्धवार की सुबह एयरपोर्ट पर देखा गया था अभिनेत्री अपने विंटर लुक में नज़र आयी। इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है फांस को एक्ट्रेस का विंटर लुक काफी ज्यादा पसंद आ रहा है ऐसा भी कहा जा रहा है अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग करने विदेश के लिए रवाना हुई हैं।

दीपिका पादुकोण अपनी फिम और एक्टिंग के अलावा अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर भी काफी मसूर हैं फिर चाहे उनका रेड कारपेट लुक हो या कोई कासुअल डे का लुक किसी में भी कमी नहीं रहती है। इस समय उनके विंटर लुक को लेकर उनकी गर्ल्स फैंस दीवानी हो गयी हैं एक्ट्रेस बुद्धवार को को ऐरपोट पर स्पॉट हुई थी इसी बीच दीपिका को पॉपुलर हुआ विंटर लुक देखने को मिला। एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा करने के लिए वाइट हाई नैक टॉप के साथ पर्पल जैकेट पहनी हुई थी इसी कके साथ एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर का पर्स लिया हुआ था और ब्लैक सनग्लासेस से दीपिका ने इस लुक को कम्पलीट किया

यह भी पढ़ें :http://नागिन, जानी दुश्मन जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार कोहली का निधन, आया हार्ट अटैक !

दीपिका के वीडियो के सामने आते ही फैंस ने उस वीडियो पर प्यार बिखेरना शुरू कर दिया और एक यूजर ने लिखा जस्ट लुकिंग ए वाओ दूसरे यूजर ने लिखा क्वीन ऑफ़ हार्ट।

दीपिका पादुकोण के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगीं। इसके अलावा एक्ट्रेस साउथ एक्टर प्रभास के साथ कल्कि 2898 एडी में नज़र आएँगी। इसके अलावा अजय देवगन की सिंघम रेतुर्न में भी नज़र आएँगी बताया जा रहा ही की फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है और इस फिल्म में एक्ट्रेस अजय की बहन का किरदर प्ले करती नज़र आएँगी।

Related Post