एक्टर रणबीर कपूर के घर ED का समन भेजा गया। इनका नाम महादेव गेमिंग-बेटिंग केस’ में सामने आया और इसी के चलते रणबीर को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा।
रणबीर के ऊपर मुसीबत आ पड़ी है। ED ने उनके घर समन भेजा बता दें कि रणबीर कपूर का नाम महादेव गेमिंग-बेटिंग केस’ में सामने आ रहा है और अभिनेता को 6 तारिक को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा।
एक्टर रणबीर कपूर के अलावा और भी स्टार्स का नाम सामने आ रहा है
इस केस में केवल रणबीर का ही नाम नहीं बल्कि और 15-20 सेलेब्स का नाम सामने आरहा है इस लिस्ट में राहत फतेह अली खान, आतिफ असलम, विशाल ददलानी, अली असगर, नेगा कक्कड़, टाइगर श्रॉफ, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, सनी लियोनी, कीर्ति खरबंदा,पल्कित सम्राट, कृष्णा अभिषेक और नुसरत भरूचा का नाम शामिल है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि महादेव गेमिंग-बेटिंग एक ऑनलाइन सट्टेबाज़ी का प्लेटफार्म है और इस प्लेटफार्म के प्रमोटर की शादी फरवरी में हुई जिसमे बेहिसाब पैसा लगा था और बहुत ही शानदार शादी हुई थी। इस शादी की वीडियो भारतीय एजेंसी के हाथ लगी है। सौरभ चंद्राकर की शादी में जितने भी स्टार्स शामिल हुए वो सब इसी रडार में शामिल है। हालही में ED ने भोपाल में उन ऑपरेटर के घर छापा मारा था, जिसने इस इवेंट के लिए रकम जोड़ी और भेजी थी। यहां से सिंगर नेहा कक्कड़, भारती सिंह ,सुखविंदर सिंह, और भाग्यश्री को परफॉर्म करने के लिए पैमेंट दी गयी थी।
ईडी कि जांच में पता चला कि महादेव बुक ऐप और सट्टेबाज़ी का ये पूरा मामला छत्तीसगढ़ से कुछ पॉलिटिशियन , कुछ एक्टर्स और राजनेता से जुड़ा हुआ है इस सट्टेबाज़ी का टर्नओवर करीब 20000 करोड़ है। इस सट्टेबाजी के चलते ED के हाथो कई सबूत लगे। उन्होंने 417 करोड़ की रकम को जप्त किया है।
भारत में जब-जब सट्टेबाजी चलती है तो उसमे बड़े पैमाने से पैसा लगाया जाता है और हालही में सेलेब्स का आया नाम यह सबूत देता है की वो सब लोग इस गेमिंग ऐप का प्रयोग करते है महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप के जरिये ही सभी सेलेब्स को अप्रोच किया गया था। ED की तलाशी छत्तीसगढ़ से शुरू हुई और वहां से 4 आरोपियों को पकड़ा था। जो सरकारी अधिकारिओ को प्रोटैक्शन मनी के रूप में रिश्वत दिया करते थे।।
ED ने ली कई लोगो के घर की तलासी
दीरज आहूजा और विशाल आहूजा के घर ED ने धावा बोला और घर तलासी ली गयी जिसके बाद इनका दुबई आना-जाना और सेलेब्स की फ्लाइट टिकट की जानकारी हाथ लगी। इसी सट्टेबाजी के जरिये ही इंटरनेशनल टिकट बुक कराई गयी थी।