हालही में एल्विश यादव, शहनाज़ के शो में पहुंचे। शहनाज़ अपनी बात हर किसी से दिल खोल कर करती हैं। लेकिन शहनाज़ ने ये कभी भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें ऐसा करारा जवाब मिलेगा।
एल्विश यादव को सब जानते ही है और उनकी बेबाकी से सब वाकिफ़ हैं। एल्विश यादव हर बात को बड़े ही बेफिक्री से बोलते है फिर चाहे उनके सामने कोई भी हो। अभी हालही में एल्विश यादव शहनाज़ के शो देशी वाइब्स विथ शहनाज़ में आये थे। शहनाज़ भी दिल खोल के सब से बात करती हैं जब दोनों साथ आये तो हंगामा होना तो ज़रूरी ही था। बता दें कि दोनों के बीच इस दौरान खूब मस्ती हुई इतना ही नहीं एल्विश ने शहनाज़ को ट्रोल भी किया। शहनाज़ ने एल्विश से पूछा तुमने बिग बॉस जीत कर क्या उखाड़ लिया तो एलवीश बोले जो तुम नहीं उखाड़ पायी।
एल्विश यादव ने शहनाज़ को किया ट्रोल
बता दें कि शहनाज़ एल्विश से कहती हैं कि तुम तो पहले से ही फेमस थे तो बिग्ग बॉस में जाने की क्या ज़रूरत थी और क्या ही उखाड़ लिया तुमने। इस बात पर एल्विश हँसते हैं और तुरंत बोल देते हैं जो तुम ने नहीं उखाड़ा शहनाज़ पहले तो शांत हो गई और फिर इस बात पर हंसकर कहती हैं कि हाँ मुझे मालूम हैं की तुम्हारे वन लाइनर फेमस है। बता दें कि शहनाज़ ने एल्विश यादव को वोट भी दिया था और शहनाज़ ने बताया की मैं उन्होंने फॉलो करती हूँ।