Ganesh Caturthi : 19 सितम्बर यानि आज पूरा देश गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जा रहा है। ये त्यौहार 10 दिन के लिए चलता है। ऐसे में सभी बॉलीवुड और साउथ सुपरस्टार्स में गणपति बाप्पा को अपने घर लाना शुरू कर दिया है। बता दें कि अभी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा सेट्टी बड़ी ही धूमधाम के साथ बाप्पा को अपने घर लायी हैं और उनके अलावा ‘राम चरण ,अल्लू अर्जुन ,सुधीर बाबू समेत कई और स्टार्स ने किया बाप्पा का धूमधाम से स्वागत किया।
शिल्पा सेट्टी के घर पधारे बाप्पा
हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा सेट्टी कि वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो ग्रीन सूट पहने तैयार हो कर बाप्पा का स्वागत करती नज़र आ रही हैं। घर में अंदर जाने से पहले शिल्पा शेट्टी ने नारियल तोड़कर बाप्पा का स्वागत किया। इस त्यौहार में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी नज़र आए। हालांकि राज कुंद्रा हमेशा कि तरह अपना चेहरा मास्क से ढके हुए नज़र आए।
राम चरण ने की बाप्पा की पूजा
शिल्पा शेट्टी के अलावा साउथ के सुपरस्टार राम चरण ने भी किया गणपति बाप्पा का स्वागत किया। इसकी तस्वीर राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें राम चरण के साथ इनके पिता चिरंजीवी भी दिखाई दिए। इन तस्वीरों में राम चरण अपनी पूरी फैमिली के साथ नज़र आए।
अल्लू अर्जुन ने शेयर की बाप्पा की झलक
इसके अलावा साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी अपने घर पर बाप्पा की स्थापना की है। अल्लू अर्जुन ने इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में अल्लू अर्जुन ने अपने मंदिर की झलक दिखाई है और एक सुन्दर सी गणपति की प्रतिमा भी रखी है।
सुधीर बाबू ने भी की बाप्पा की स्थापना
साउथ के स्टार सुधीर बाबू ने भी गणपति बाप्पा का किया स्वागत। सोशल मीडियल अकाउंट पर शेयर की तस्वीर जिसमें उनके मंदिर की झलक दिखाई दे रही है और बाप्पा को बहुत सुन्दर सजाया हुआ है।